अगर आप घर बैठे कमाई करने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो बोनसाई प्लांट की खेती आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है। ये बिजनेस छोटा लग सकता है, लेकिन मुनाफा बड़ा देता है। सिर्फ 10 से 20 हजार रुपये लगाकर इसकी शुरुआत की जा सकती है और खास बात ये है कि इसे आप अपने घर की छत, बालकनी या छोटी सी खाली जगह में भी कर सकते हैं। बोनसाई प्लांट की डिमांड पूरे साल बनी रहती है, क्योंकि लोग इसे सजावट, वास्तु और गिफ्ट के तौर पर पसंद करते हैं। इस पौधे की खासियत ये है कि एक बार तैयार हो जाने पर इसकी बाजार में कीमत लागत से कई गुना ज्यादा मिलती है।
धीरे-धीरे अगर आप इस काम को बड़े स्तर पर करें, तो सालाना लाखों रुपये की कमाई संभव है। सरकार भी इस बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक मदद देती है, जिससे शुरुआती खर्च का बोझ कम हो जाता है।
बोनसाई प्लांट न सिर्फ सजावट के लिए बल्कि वास्तु और ज्योतिष कारणों से भी लोग पसंद करते हैं। शादी-ब्याह में गिफ्ट के रूप में भी इसकी डिमांड रहती है। यही वजह है कि इसकी सालभर बाजार में मांग बनी रहती है।
ऐसे शुरू करें बोनसाई का बिजनेस
आप अपने घर की छत या खाली जगह में छोटी नर्सरी बनाकर शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए साफ पानी, रेतीली मिट्टी, गमले, कांच के पॉट, पत्थर, पतला तार और पौधों के लिए जाली जैसी चीजें चाहिए। बोनसाई को तैयार होने में 2 से 5 साल लगते हैं, लेकिन एक बार तैयार हो जाए तो इसकी कीमत लागत से 50-70% ज्यादा मिलती है।
बोनसाई प्लांट की खेती पर केंद्र सरकार 50% तक सब्सिडी देती है, जिसमें 60% हिस्सा केंद्र और 40% हिस्सा राज्य सरकार का होता है। अगर आप एक हेक्टेयर में खेती करते हैं तो करीब 1500 पौधे उगा सकते हैं और सालाना 3-4 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।