Travel Tips: ये 10 स्मार्ट टिप्स दिसंबर में घूमने को बना सकते हैं सस्ता, ट्रैवल बुकिंग में आएंगे काम

Travel Tips: साल का आखिरी महीना दिसंबर आते ही फ्लाइटें महंगी, होटल महंगे और ट्रेवल प्लान टेंशन देने लगते हैं। हर किसी को लगता है कि दिसंबर में ट्रिप पर जाने का मतलब जेब खाली। लेकिन असलियत ये है कि थोड़ी चालाकी, थोड़ी प्लानिंग और कुछ सही ट्रेवल हैक्स आपके हॉलिडे बजट को आधा कर सकते हैं

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 9:37 AM
Story continues below Advertisement
Travel Tips: साल का आखिरी महीना दिसंबर आते ही फ्लाइटें महंगी, होटल महंगे और ट्रेवल प्लान टेंशन देने लगते हैं।

Travel Tips: साल का आखिरी महीना दिसंबर आते ही फ्लाइटें महंगी, होटल महंगे और ट्रेवल प्लान टेंशन देने लगते हैं। हर किसी को लगता है कि दिसंबर में ट्रिप पर जाने का मतलब जेब खाली। लेकिन असलियत ये है कि थोड़ी चालाकी, थोड़ी प्लानिंग और कुछ सही ट्रेवल हैक्स आपके हॉलिडे बजट को आधा कर सकते हैं। अब मन में सवाल आया ना, कैसे? कब फ्लाइट बुक करनी चाहिए? कौन-से देश में आपका रुपया और ज्यादा चलता है? होटल सस्ते कैसे मिलेंगे? और क्रेडिट कार्ड से क्या-क्या फायदे उठाए जा सकते हैं?

साल के आखिर में छुट्टियों का मौसम शुरू होते ही फ्लाइट और होटल की कीमतें आसमान छूने लगती हैं। क्रिसमस-न्यू ईयर का पीक सीजन होने की वजह से ज्यादातर लोग ट्रैवल प्लान तो बना लेते हैं, लेकिन भारी बजट देखकर पीछे हट जाते हैं। अच्छी बात यह है कि कुछ स्मार्ट ट्रिक्स अपनाकर आप साल के सबसे महंगे दिनों में भी हजारों रुपये बचा सकते हैं।

1. ट्रैवल की प्लानिंग जितनी जल्दी, सेविंग उतनी ज्यादा


साल के आखिर में ट्रैवल करना हो तो पहले से बुकिंग करना सबसे जरूरी कदम है। जल्दी टिकट लेने पर फ्लाइट सस्ती मिलती है। होटल ऑप्शंस भी ज्यादा होते हैं और आप क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स या ऑफर्स का फायदा उठा पाते हैं।

2. क्रेडिट कार्ड—आपका सीक्रेट ट्रैवल फ्रेंड बनेगा

कई प्रीमियम ट्रैवल कार्ड्स छुट्टियों का खर्च आधा कर देते हैं। HDFC SmartBuy जैसे पोर्टल पर होटल पर 33% तक और फ्लाइट पर 17% तक का फायदा मिलता है। एयरलाइन को-ब्रांडेड कार्ड्स से माइल्स जल्दी मिलते हैं। होटल चेन कार्ड जैसे Marriott/Accor से फ्री स्टे या भारी डिस्काउंट मिल जाता है। इंटरनेशनल ट्रिप के लिए कम या जीरो फॉरेक्स फीस वाले कार्ड 3–5% तक सेविंग कराते हैं।

3. ऐसे देश चुनें जहां आपका रुपया ज्यादा चले

साल के अंत में महंगे देशों में जाना जेब पर भारी पड़ता है। लेकिन कुछ शानदार डेस्टिनेशन ऐसे हैं जहां कम खर्च में बेहतरीन ट्रिप हो जाती है। यानी वियतनाम, मलेशिया, श्रीलंका, टर्की और फिलिपींस पैसे की पूरी वैल्यू देते हैं। यहां होटल, खाना और ट्रांसपोर्ट भारत के मुकाबले सस्ते हैं और वीजा प्रोसेस भी आसान है।

4. फ्लाइट बुकिंग का सही टाइमिंग

साल के आखिरी महीनों में फ्लाइट बुकिंग सही समय पर करना सबसे बड़ा ट्रिक है। इंटरनेशनल फ्लाइट नवंबर के मिड तक बुक कर लें—20–25% तक सस्ती पड़ती है। अक्टूबर में ट्रैवल करना हो तो सबसे सस्ते किराए मिलते हैं।

25 दिसंबर से 2 जनवरी तक की डेट्स अवॉइड करें।

एक स्टॉप वाली फ्लाइट जैसे दुबई या दोहा होते हुए 10–15% सस्ती पड़ती है। मिड-वीक यानी मंगलवार-बुधवार उड़ानें ज्यादातर सस्ती मिलती हैं।

5. होटल बुक करने के स्मार्ट टिप्स

6-8 हफ्ते पहले बुकिंग करें, 20-30% की सेविंग होती है। मुख्य टूरिस्ट स्पॉट से 2-3 मेट्रो स्टेशन दूर होटल लें किराया 40% तक गिर जाता है। नए साल के बाद होटल रेट्स 25–35% तक गिर जाते हैं।

6. ऑफ-सीजन डेस्टिनेशन पर करें फोकस

दिसंबर में जहां भीड़ और महंगाई दोनों हों, वहां जाने के बजाय ऐसे देशों का विकल्प चुनें जहां यह समय ऑफ-सीजन होता है। जैसे ग्रीस, ईस्टर्न यूरोप, मॉरिशियस, स्पेन और पुर्तगाल। इन जगहों पर शांत माहौल और अच्छे डिस्काउंट दोनों मिलते हैं।

7. ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर लें

फ्लाइट डिले, बैगेज लॉस या वीजा रिजेक्ट जैसी दिक्कतों में ट्रैवल इंश्योरेंस छोटी रकम में बड़ा नुकसान बचाता है। साथ ही वीजा शुल्क, टूरिस्ट टैक्स, टिप्स, एयरलाइन बैगेज चार्ज जैसे खर्चों के लिए 10–15% एक्स्ट्रा बजट रखें।

8. पॉइंट्स और माइल्स को इसी समय इस्तेमाल करें

पीक सीजन में फ्लाइट-होटल महंगे होते हैं, इसलिए यह क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स या एयर माइल्स उपयोग करने का सबसे सही समय है। 25% तक का खर्च कम हो सकता है। अच्छा है कि इन पॉइंट्स को इकट्ठा न रखकर अभी रिडीम कर लें।

9. लोकल करेंसी में पेमेंट करें

विदेश में हमेशा लोकल करंसी में पेमेंट करें, नहीं तो 1–3% तक का एक्स्ट्रा एक्सचेंज चार्ज लग सकता है।

10. पहले सेविंग करें, फिर ट्रैवल करें

ट्रिप के लिए अलग से एक छोटा ट्रैवल फंड बनाएं, जैसे लिक्विड फंड में SIP। कभी भी छुट्टियों के लिए क्रेडिट कार्ड का महंगा EMI न लें और न ही लॉन्ग-टर्म निवेश तोड़ें।

Gold Rate Today In India: गोल्ड दूसरे दिन भी हुआ सस्ता, चांदी भी फीकी, दिल्ली-पटना और लखनऊ समेत 10 शहरों में अब ये है भाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।