Credit Cards

Business Idea: केला से कागज बनाने का बिजनेस करें शुरू, होगी अंधाधुंध कमाई

Business Idea: अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। लेकिन ज्यादा निवेश की वजह से घबरा रहे हैं तो परेशान न हों। आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) बता रहे हैं। जिसे लागत से देश के किसी भी कोने में शुरू कर सकते हैं। यह है केले से कागज बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Banana paper Manufacturing unit) बिजनेस के बारे में

अपडेटेड Dec 07, 2024 पर 6:50 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: Banana Paper एक तरह का कागज है। केले के पौधे की छाल या केले के छिलके के रेशों से बनाया जाता है।

बहुत से लोग होते हैं जो एक बार पैसे लगाकर जिंदगी भर मोटी कमाई करना चाहते हैं। अगर आप भी कुछ इसी तलाश में हैं, तो हम आपको एक ऐसा आइडिया दे रहे हैं। जहां आपकी हर महीने बंपर कमाई होने की पूरी संभावना है। यह एक ऐसा बिजनेस हैं, जिसे एक गांव से लेकर किसी भी शहर, कस्बा, मेट्रो शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं। इसमें कोई घाटा नहीं है। आपकी जिंदगी भर कमाई होती रहेगी। यह केले से कागज बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Banana paper Manufacturing unit) बिजनेस के बारे में है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने Banana paper मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर एक रिपोर्ट तैयार की है।

दरअसल, Banana Paper एक तरह का कागज है जो केले के पौधे की छाल या केले के छिलके के रेशों से बनाया जाता है। पारंपरिक कागज को मुकाबले केले के कागज में कम डेंसिटी, ज्यादा मजबूती, हाई डिस्पोजेबिलिटी और हाई टेंसिल स्ट्रेंथ पाया जाता है। इस पेपर में ये गुण केले के फाइबर की सेल्युलर कम्पोजिशन के कारण होता है।

केले से कागज बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की लागत


KVIC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 16.47 रुपये लागत आती है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अपनी जेब से ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है। आपको अपनी जेब से सिर्फ 1.65 लाख रुपये ही लगाना है। बाकी की रकम आप फाइनेंस करा सकते हैं। आपको 11.93 लाख रुपये का टर्म लोन मिल जाएगा। वर्किंग कैपिटल के लिए 2.9 लाख रुपये लगेंगे।

पीएम मुद्रा योजना से ले सकते हैं लोन

आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन भी ले सकते हैं। इस स्कीम के तहत ग्रामीण इलाकों में गैर-कॉर्पोरेट छोटे उद्यमों को शुरू करने या उसके विस्तार के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल जाता है।

केले से कागज बनाने के बिजनेस में कितनी होगी कमाई?

इस बिजनेस आप सालाना 5 लाख रुपये से ज्यादा कमा सकते हैं। पहले साल में करीब 5.03 लाख रुपये का मुनाफा होगा। दूसरे साल 6.01 लाख और तीसरे साल 6.86 लाख रुपये का मुनाफा होगा। इसके बाद यह मुनाफा तेजी से बढ़ेगा।

केले से कागज बनाने के बिजनेस में होगा मुनाफा

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST Registration), एमएसएमई उद्यम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (MSME Udyam online registration), बीआईएस सर्टिफिकेशन (BIS Certification), प्रदूषण विभाग से NOC की जरूरत होगी।

Business Idea: सिर्फ इतने रुपये में शुरू करें चूड़ी का बिजनेस, हमेशा होगी बंपर कमाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।