अगर आप जॉब से थक गए हैं या अब नौकरी की जगह किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो ये लेख आपके लिए ही है। हम आपको एक ऐसे खाद्य उत्पाद के बारे में बता रहे हैं। जिसका बिजनेस कर आपका आराम से हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं मुरमुरा मेकिंग बिजनेस (Murmura Making Business - Puffed Rice) यानी लाई बनाने का कारोबार। बता दें कि Puffed Rice को हिंदी मे मुरमुरा या लाई कहते हैं। मुरमुरा यानी लाई को पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में झाल मुरही के तौर पर ज्यादा पसंद किया जाता है।