Get App

Stocks in Focus: अगले हफ्ते फोकस में रहेंगी ये चार कंपनियां! डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट है वजह

Stocks in Focus: अगले हफ्ते चार कंपनियां डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के कारण सुर्खियों में रहेंगी। इनका फायदा उठाने के लिए निवेशकों को एक्स-डेट से पहले शेयर रखना होगा। जानिए पूरी डिटेल।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 30, 2025 पर 8:21 PM
Stocks in Focus: अगले हफ्ते फोकस में रहेंगी ये चार कंपनियां! डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट है वजह
Engineers India ने ₹5 फेस वैल्यू वाले शेयरों पर ₹1 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है।

Stocks in Focus: अगले हफ्ते (1 से 5 दिसंबर 2025) शेयर बाजार में चार कंपनियों के स्टॉक्स सुर्खियों में रहेंगे। इसकी वजह है कि इनमें डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसे अहम कॉर्पोरेट एक्शन दिखेंगे। BSE के मुताबिक, ये कंपनियां अगले हफ्ते एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगी। निवेशकों को इन फायदे का हकदार बनने के लिए एक्स-डेट से पहले शेयर अपने पास रखना जरूरी है।

Engineers India

सरकारी कंपनी इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹5 फेस वैल्यू वाले शेयरों पर ₹1 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसका रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 4 दिसंबर 2025 है। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का भुगतान 19 दिसंबर 2025 से शुरू होगा और घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।

CAMS

सब समाचार

+ और भी पढ़ें