Business Idea: ये छोटे बिजनेस बदल देंगे आपकी किस्मत, एक बार शुरू किया तो होगी अंधाधुंध कमाई

Business Idea: अगर आप नौकरी के साथ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो साबुन, तेल, केले के चिप्स जैसे बिजनेस शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं। ये ऐसे बिजनेस हैं, जिनमें लागत बेहद कम आती है। इन बिजनेस को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन भी हासिल कर सकते हैं

अपडेटेड May 12, 2023 पर 8:15 AM
Story continues below Advertisement
छोटे पैमाने पर बिजनेस शुरू कर बंपर कमाई कर सकते हैं

Business Idea: आज कल के इस अर्थयुग में पैसों का ही बाजार है। पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। कुछ लोग नौकरी के जरिए पैसे कमाते हैं। कुछ बिजनेस के जरिए कमाई करते हैं। वहीं कुछ लोग खेती के जरिए भी कमाई करते हैं। इन दिनों के खेती जरिए भी बंपर कमाई की जा सकती है। इसके लिए आपको पारंपरिक खेती छोड़कर नकदी फसल पर ध्यान देना होगा। वैसे भी कोरोना वायरस महामारी के बाद बिजनेस का चलन तेजी से बढ़ा है। आप भी घर बैठे अपना खुद का बिजनेस शुरू कर बंपर कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको साबुन, तेल, केले के चिप्स जैसे कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। जिनसे रोजाना तगड़ी कमाई कमाई कर सकते हैं।

कुछ ऐसे बिजनेस हैं, जिन्हें मामूली निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। आपको बड़ी जगह या मोटी रकम लगाने की जरूरत नहीं है। छोटे पैमाने पर आराम से घर बैठे शुरू कर सकते हैं।

तेल के बिजनेस से करें मोटी कमाई


खाने का तेल इन दिनों काफी महंगा हो गया है। तेल का बिजनेस मोटी कमाई वाला माना जाता है। बेहद कम जगह पर ऑयल मिल एक्सपेलर लगाकर खाने के तेल का बिजनेस शुरू किया जा सकता है। पहले सरसों का तेल निकालने के लिए बड़ी मशीनें आती थी। अब छोटी मशीने भी आने लगी हैं। इन्हें लगाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है। गांव हो या शहर खाने के तेल की मांग हर जगह रहती है। ये ऑयल एक्सपेलर 2 लाख रुपये तक मिल जाएंगे। पूरे सेट-अप को लगाने में 3-4 लाख रुपये खर्च होंगे। सीधे किसानों से संपर्क करके उनसे कच्चा माल खरीद सकते हैं। टीन या बोतलों में पैक करके इसे बेचा जा सकता है।

Business Idea: गेमिंग से लेकर स्पा तक, कुछ ऐसे बिजनेस जिनमें लागत कम तगड़ा मुनाफा, ऐसे करें शुरू

साबुन का बिजनेस

साबुन का बिजनेस भी आपकी किस्मत चमका सकता है। साबुन की जरूरत हर घर में होती है। इसे भी कम लागत से आप शुरू कर सकते हैं। सरकार ऐसे बिजनेस को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के तहत लोन भी मुहैया कराती है। साबुन के बिजनेस से 15-30 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं।

केले के चिप्स का कारोबार

केले के चिप्स के बिजनेस से भी मोटी कमाई कर सकते हैं। केले के चिप्स सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। कई लोकल ब्रांड केले के चिप्स बेचते हैं। आप केले के चिप्स का बिजनेस 1.25 लाख रुपये आसानी यूनिट लगा सकते हैं। 50 किलो चिप्स बनाने के लिए करीब 3,200 रुपये खर्च होंगे। बाजार में आसानी से 90-100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।