आज के दौर में मोबाइल फोन सिर्फ एक गैजेट नहीं बल्कि लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कॉलिंग से लेकर ऑनलाइन पेमेंट, सोशल मीडिया, पढ़ाई और बिजनेस – हर काम मोबाइल के जरिए ही आसान हो गया है। यही वजह है कि मोबाइल फोन की डिमांड लगातार बढ़ रही है। अगर आप सहरसा जैसे शहर में खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना देख रहे हैं तो मोबाइल शोरूम खोलना एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यहां तक कि सीमित पूंजी होने पर भी ये बिजनेस शुरू किया जा सकता है। करीब 3 लाख रुपये की पूंजी और सही प्लानिंग से आप छोटे स्तर पर शुरुआत कर सकते हैं।
सबसे खास बात ये है कि इस बिजनेस में ग्रोथ की काफी संभावना है क्योंकि मोबाइल और एक्सेसरीज की मांग आने वाले समय में और बढ़ने वाली है। मेहनत, सही लोकेशन और ग्राहकों का भरोसा जीतकर आप इस बिजनेस को बड़ा रूप दे सकते हैं।
मोबाइल शोरूम के लिए सबसे जरूरी है लोकेशन। कोशिश करें कि शोरूम बाजार, बस स्टैंड या भीड़-भाड़ वाली गली के पास हो। ऐसी जगह जहां पैदल आने-जाने वाले लोग ज्यादा हों, वहां ग्राहक भी आसानी से पहुंच पाएंगे और आपका बिजनेस तेजी से बढ़ेगा।
मोबाइल शोरूम खोलने से पहले GST रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इसके बिना आप बड़े डिस्ट्रीब्यूटर से मोबाइल और एक्सेसरीज नहीं खरीद पाएंगे। ये आपके बिजनेस को सरकार के टैक्स सिस्टम से जोड़ता है।
इसके बाद बिजनेस रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। शुरुआती स्तर पर प्रोप्रीट्रायट रजिस्ट्रेशन सबसे आसान और किफायती विकल्प है। ये आपके शोरूम को वैध पहचान देता है।
डिस्ट्रीब्यूटर और फाइनेंस कोड
मोबाइल ब्रांड्स के डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करें और डिस्ट्रीब्यूटर कोड प्राप्त करें। इससे आप आधिकारिक तौर पर उनके मोबाइल और एक्सेसरीज बेच सकते हैं। यदि आप EMI या फाइनेंस सुविधा देना चाहते हैं, तो ब्रांड का फाइनेंस कोड लेना भी जरूरी होगा। ये ग्राहकों को आकर्षित करने और सेल्स बढ़ाने का अच्छा तरीका है।
शुरुआती स्टॉक और कैश फ्लो की योजना
3 लाख की पूंजी में शुरुआत करते समय कुछ चुनिंदा मोबाइल ब्रांड्स और बेसिक एक्सेसरीज का स्टॉक रखें। धीरे-धीरे बिजनेस बढ़ने पर स्टॉक और कैश फ्लो बढ़ाते रहें। ग्राहक की पसंद के हिसाब से नए मॉडल्स और ऑफर शामिल करें।
हटिया गाछी में 10 साल से जी इलेक्ट्रॉनिक चला रहे मो शाहनवाज उद्दीन का कहना है कि इस बिजनेस में सबसे पहले ग्राहकों का भरोसा जीतना जरूरी है। अच्छे व्यवहार, सही प्राइस और से ग्राहक लंबे समय तक जुड़े रहते हैं।
शोरूम की संरचना और सर्विस टीम
आपका शोरूम सुरक्षित और व्यवस्थित होना चाहिए। रिकॉर्ड रखने, कैश काउंटिंग और ग्राहकों के बैठने के लिए व्यवस्था हो। साथ ही एक सर्विस टीम रखें जो वारंटी क्लेम और रिपेयरिंग जैसी समस्याओं का समाधान कर सके।
मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर फोकस
अपने शोरूम का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप्स और लोकल पोस्टर का सहारा लें। खास ऑफर्स और फेस्टिव डिस्काउंट से ग्राहकों को बार-बार आने के लिए प्रेरित करें।
एक्स्ट्रा इनकम के लिए सर्विस जोड़ें
मोबाइल रिपेयरिंग, स्क्रीन गार्ड इंस्टॉलेशन और एक्सेसरीज सेल जैसी सर्विसेज से आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। ये आपके शोरूम को वन-स्टॉप सॉल्यूशन बनाता है और ग्राहक की निष्ठा बढ़ाता है।