लिनन और कॉटन में क्या है अंतर, गर्मी में कौन से कपड़े होंगे बेहतर? ऐसे करें लिनन की पहचान

Linen and Cotton: गर्मी के मौसम में बहुत से लोग अपने कपड़ों पर खास तौर से ध्यान देते हैं। इस समय दायक कपड़े पहनना पसंद करते हैं। जिससे गर्मी ने लगे और पानी सोख सके। अगर आप इस सीजन में लिनिन या कॉटन के कपड़े पहनते हैं, तो इसके बारे जानना भी जरूरी है कि आखिर इन कपड़ों में क्या अंतर है

अपडेटेड May 30, 2024 पर 1:13 PM
Story continues below Advertisement
Linen and Cotton: लिनन का कपड़ा पानी जल्दी सोख लेता है। साथ ही ये बेहद मुलायम होता है।

गर्मी के मौसम में कपड़े खरीदते समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत रहती है। यह ऐसा मौसम होता, जिसमें किसी भी तरह के कपड़े नहीं पहन सकते हैं। अगर हल्के और लाइट कलर के कपड़े होंगे तो बेहतर रहता है। बहुत से लोग कॉटन या लिनन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ये फैब्रिक न सिर्फ आपको स्टाइलिश दिखाते हैं, बल्कि गर्मी से भी बचाते हैं। हालांकि सबसे बड़ी चुनौती है इनका रख रखाव करना. इन्हें केयर की जरूरत होती है। जिससे इनकी चमक बरकरार रहती है। लिनन और कॉटन के कपड़ों की पहचान करना भी बहुत जरूरी है। कहीं ऐसा न हो कि लिनन के नाम पर आप कॉटन के कपड़े लेकर चले आएं।

बहुत से लोग लिनन और कॉटन को एक ही समझते हैं, जबकि दोनों में भारी अंतर है। इतना नहीं दोनों के रेट में भी काफी अंतर है। अगर एक बार आप लिनन और कॉटन में अंतर जान लेंगे तो फिर हमेशा लिनन को ही तरजीह देंगे।

लिनन और कॉटन में क्या है अंतर


सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिनन कपड़ा फ्लैक्स के पौधे (Flex Plant) से तैयार होता है। यह काफी हल्का होता है। यह गर्मियों के लिए बेहतर माना गया है। यह कॉटन के मुकाबले काफी नरम होता है। इसका रखरखाव काफी महंगा होता है। लिनन के कपड़ों में थोड़ा लापरवाही बरतने पर यह फट सकता है। इतना ही लिनन को बनाने में कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। इसे बनाने में मजदूरों की संख्या ज्यादा लगती है। जिससे इसकी लागत बढ़ जाती है। ऐसे में यह कॉटन के मुकाबले काफी महंगा हो जाता है।

लिनन की कैसे करें पहचान?

लिनन की पहचान का सबसे आसान तरीका यह है कि लिनन काफी हल्का होता है। यह आमतौर पर हल्के रंग का ही होता है। इसमें सफेद रंग में सबसे ज्यादा मिलता है। एक बार इसे अगर मोड़ दिया तो फौरन सिकुड़न पैदा हो जाएगी। अगर आप 2-4 बूंद पानी भी इसमें डाल देंगे तो यह तुरंत सोख लेता है। यह लिनन के कपड़ों की सबसे बड़ी पहचान है। ऐसे में गर्मी में लिनन के कपड़े, तौलिया, शर्ट बेहद आरामदायक होते हैं। गर्मी के मौसम में लिनन के कपड़ों को बेहतर माना गया है।

Air Conditioner: गर्मी में ऐसे चलाया AC तो धू-धू कर जलने लगेगा, फॉलो करें ये टिप्स, टलेगा आग का खतरा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 30, 2024 1:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।