त्योहारी सीजन में कई चीजों के दाम बढ़ जाते हैं। जिससे आम आदमी इस बढ़ी हुई महंगाई से झुलसने लगता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत देना शुरू कर दिया है। सरकार की ओर से दिवाली के मौके पर आम आदमी को दाल, चावल, आटा प्याज समेत अन्य चीजें कम दाम पर मुहैया कराया जा रहा है। केंद्र सरकार ने भारत ब्रांड योजना के तहत बिक्री शुरू कर दी है। दिल्ली- NCR में कई जगह इसकी बिक्री शुरू हो गई है।
भारत ब्रांड के उत्पाद जैसे चावल, आटा, और दाल अब एनसीसीएफ, नाफेड और सेंट्रल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। यह योजना पिछले साल शुरू हुई थी। इसे जून में बंद कर दिया गया था। अब फिर से शुरू किया गया है। इस बार भारत ब्रांड में दो नई दालों को शामिल किया गया है। इनमें चना और मसूर की दाल शामिल है।
जानिए आटा-दाल और चावल के दाम
भारत ब्रांड योजना के तहत केंद्र सरकार सस्ते दामों पर आटा, चावल और दाल की बिक्री करती है। दूसरे फेज में दाल 70 रुपये प्रति किलो, आटा 30 रुपये प्रति किलो, चावल 34 रुपये प्रति किलो और प्याज 35 रुपये प्रति किलो की दर से मुहैया कराई जा रही है। इसे केंद्र सरकार के नेफेड की तरफ से बांटा जा रहा है। इसे फूडचेन आउटलेट्स में रिलायंस स्टोर, बिग बाजार, विशाल मेगामार्ट, वीमार्ट सहित विभाग की मोबाइल वैन के जरिए खरीद सकते हैं। दूसरे फेज में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सस्ते दाम पर आटा, चावल और दाल की बिक्री शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी कुछ जगह बिक्री शुरू होना बाकी है।
भारत ब्रांड में इस बार कई नई कमोडिटी शामिल की गई है। इनमें चना और मसूर की दाल शामिल है। अभी तक भारत ब्रांड के तहत चना दाल मिलती थी। चना नहीं मिलता था। भारत ब्रांड के तहत चना की कीमत 58 रुपये प्रति किलो होगी जबकि मसूर दाल की कीमत 89 रुपये प्रति किलो रखी गई है।