Credit Cards

Gold Price Today 28 April: 47,000 के नीचे आया 22 कैरेट Gold का रेट, ज्वैलरी बाजार में सोने-चांदी के भाव में आई बड़ी गिरावट

Gold Silver Price Today 28th April: 24 कैरेट सोने का भाव बुलियन मार्केट में 51,000 के करीब आ गया है

अपडेटेड Apr 28, 2022 पर 2:30 PM
Story continues below Advertisement
एक साल पहले इस दौरान यह आंकड़ा 69,720 करोड़ रुपये था

Gold Silver Price Today 28th April: हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को भी सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली। 24 कैरेट सोने का भाव बुलियन मार्केट में 485 रुपये गिरकर 51,000 के करीब आ गया । ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 51,264 रुपये पर खुला। IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने के भाव..

51,000 के करीब आया सोने का भाव 

24 कैरेट सोने का भाव 51264 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,749 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 485 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,059 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,958 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव  38,448 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,989 रुपये रहा।


IBJA पर सुबह का रेट

मेटल 28 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 27 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51264 51749 -485
Gold 995 (23 कैरेट) 51059 51542 -483
Gold 916 (22 कैरेट) 46958 47402 -444
Gold 750 (18 कैरेट) 38448 38812 - 364
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29989 30273 -284
Silver 999 63991 Rs/Kg 65277 Rs/Kg -1,286 Rs/Kg

चांदी का रेट

सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 63,991 रुपये रहा। चांदी कल दाम 65,277 रुपये पर बंद हुआ। आज इसमें 1,286 रुपये की गिरावट आई।

आज ज्वैलरी बाजार में सोना हुआ फिर सस्ता आज ज्वैलरी बाजार में सोना हुआ फिर सस्ता

LIC IPO को क्या आप सस्ता समझ रहे हैं? जानिए इस इश्यू के प्राइस के बारे में क्या कहता है मैथ्स

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।