केंद्र सरकार ने एलपीजी (LPG) के आयात को लेकर बड़ा फैसला किया है। सरकार ने आज शुक्रवार 1 सितंबर को एलपीजी, लिक्विफाईड प्रोपेन और लिक्विफाई ब्यूटन के आयात पर एग्री सेस हटाने का फैसला किया है। यह फैसला आज से ही प्रभावी हो गया है। पहले इस पर 15 फीसदी की दर से एग्री सेस वसूला जाता था। इनके आयात पर जुलाई में एग्री सेस लगाया गया था। वित्त मंत्रालय ने अब एक अधिसूचना जारी कर इसे हटाने का ऐलान किया। इसके मुताबिक एलपीजी, लिक्विफाईड प्रोपेन और लिक्विफाईड ब्यूटेन को आज से ही एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस (AIDC) से पूरी तरह से मुक्त कर दिया गया है।