Credit Cards

Business idea: गर्मियों में जमकर चलेगा ये बिजनेस, छोटी सी जगह से भी होगी मोटी कमाई, यहां पढ़ें पूरा प्लान

Ice cream business idea: भारत की गर्म जलवायु और मिठाई के प्रति लोगों की रुचि के चलते आइसक्रीम बिजनेस हमेशा डिमांड में रहता है। इसे शुरू करने से पहले बाजार की गहराई से रिसर्च करें—ग्राहकों की पसंद और प्रतिस्पर्धा को समझें। छोटे स्तर पर शुरुआत के लिए आइसक्रीम पार्लर या मोबाइल वैन एक अच्छा विकल्प हो सकता है

अपडेटेड May 14, 2025 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
Ice Cream Business: इस बिजनेस की सफलता काफी हद तक प्रचार पर निर्भर करती है।

गर्मियों की चिलचिलाती धूप में जब पसीने से सब बेहाल होते हैं, तब एक ठंडी-मीठी आइसक्रीम राहत का अहसास कराती है। यही कारण है कि इस सीजन में आइसक्रीम की मांग जबरदस्त होती है। अगर आप भी कोई छोटा लेकिन मुनाफे वाला बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आइसक्रीम का कारोबार आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। इसकी सबसे खास बात ये है कि इसे आप कम लागत, कम जगह और सीमित संसाधनों के साथ भी शुरू कर सकते हैं। चाहे आप खुद आइसक्रीम बनाकर बेचें या किसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लें, सही रणनीति अपनाकर आप हर महीने ₹40,000 से ₹50,000 तक का लाभ कमा सकते हैं।

इसके लिए जरूरी है कि आप मार्केट रिसर्च से लेकर कानूनी मंजूरी, कच्चे माल की खरीद और मार्केटिंग तक हर पहलू को ध्यान में रखें। यह एक ऐसा बिजनेस है जो स्वाद के साथ-साथ कमाई भी देगा।

क्यों है आइसक्रीम बिजनेस एक फायदे का सौदा?


भारत की गर्म जलवायु और मीठे के प्रति लोगों का प्यार इस इंडस्ट्री को साल भर डिमांड में रखता है। खासकर अप्रैल से सितंबर तक इसकी मांग चरम पर होती है। यही वजह है कि कम लागत में शुरू किया गया आइसक्रीम बिजनेस भी अच्छा मुनाफा दे सकता है।

ऐसे करें स्मार्ट तरीके से प्लानिंग

इस बिजनेस की शुरुआत किसी भी अन्य व्यवसाय की तरह एक ठोस प्लान से होनी चाहिए। सबसे पहले उस इलाके की रिसर्च करें जहां आप दुकान खोलना चाहते हैं। वहां के ग्राहकों की पसंद, आयु वर्ग और प्रतियोगिता का विश्लेषण करें। इसके बाद ये तय करें कि आप एक स्थायी पार्लर खोलेंगे या मोबाइल वैन से शुरुआत करेंगे।

लाइसेंस और कानून का पालन जरूरी

फूड से जुड़ा कारोबार होने के कारण आपको FSSAI का लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। साथ ही नगर निगम से दुकान का रजिस्ट्रेशन, जीएसटी पंजीकरण और श्रमिकों से संबंधित सभी नियमों का पालन करना जरूरी है। इससे ग्राहक आपके ब्रांड पर विश्वास करेंगे।

जरूरी सामान और कच्चे माल का इंतजाम

बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ बेसिक इक्विपमेंट जैसे डीप फ्रीजर, मिक्सर, मोल्ड्स, सर्विंग काउंटर और स्टोरेज यूनिट की जरूरत होगी। दूध, चीनी, फ्लेवरिंग एजेंट और स्टेबलाइजर जैसे कच्चे माल की खरीद अच्छे सप्लायर से करें ताकि क्वालिटी बनी रहे।

मार्केटिंग से बनाएं पहचान

इस बिजनेस की सफलता काफी हद तक प्रचार पर निर्भर करती है। सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करें – इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट्स की आकर्षक तस्वीरें और वीडियो शेयर करें। लोकल फेस्टिवल या स्कूल कार्यक्रमों में स्टॉल लगाना भी आपकी पहचान बढ़ा सकता है। "एक खरीदो, एक फ्री पाओ" जैसी स्कीमें भी ग्राहकों को लुभाती हैं।

शुरुआती निवेश और फंडिंग के रास्ते

शुरुआत में ₹1 से ₹2 लाख का निवेश पर्याप्त हो सकता है। इसके लिए आप बैंक लोन, मुद्रा योजना या किसी निजी निवेशक की मदद ले सकते हैं। जरूरी है कि खर्चों का ट्रैक रखें और कम लागत में अधिक फायदा उठाने की रणनीति अपनाएं।

कितनी होगी कमाई?

आइसक्रीम बिजनेस में आपकी आमदनी जगह, फुटफॉल और प्रोडक्ट्स की वैरायटी पर निर्भर करती है। अगर सब कुछ सही ढंग से किया जाए, तो शुरुआत में ही ₹20,000 से ₹40,000 तक का प्रॉफिट संभव है। मध्यम स्तर पर ये मुनाफा ₹50,000 से ₹1 लाख तक पहुंच सकता है। वहीं, एक अच्छी फ्रेंचाइजी या ब्रांडेड आउटलेट से ये आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है।

Post Office: इंटरेस्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन कर सकते हैं डाउनलोड, शुरू हुई ऑनलाइन सर्विस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।