इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के कई ग्राहक ठगी (फिशिंग) के शिकार हो रहे हैं। ग्राहकों को यह मैसेज भेजा रहा है कि अगर वे अपना पैन कार्ड डिटेल्स अपडेट नहीं करते हैं, तो उनका बैंक खाता फ्रीज कर दिया जाएगा। इन मैसेज में पैन संबंधी जानकारी 'अपडेट करें' से जुड़ा एक संदिग्ध लिंक होता है और इन हथकंडों के जरिये ग्राहकों को सीधा शिकार बनाया जा रहा है।
सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि ये मैसेज फर्जी हैं। इंडिया पोस्ट ने कभी भी यह मैसेज नहीं भेजा है और लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे न तो किसी ऐसे लिंक पर क्लिक करें और न ही कोई पर्सनल डिटेल साझा करें।
यह फर्जीवाड़ा कैसे काम करता है?
फिशिंग एक तरह का ऑनलाइन फ्रॉड है, जहां साइबर अपराधी पासवर्ड, पिन जैसी निजी सूचनाओं हासिल करने के लिए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।
ठगी वाले मैसेज अक्सर वैध संस्थानों का हवाला देते हैं। जल्दबाजी और तात्कालिक अनुरोध को लेकर हमेशा सावधान रहें। इसके अलावा, कभी भी अपना पैन, आधार या बैंक डिटेल किसी अनजान शख्स को साझा नहीं करें। बैंक खातों पर नजर बनाए रखें, ताकि अनाधिकृत ट्रांजैक्शन का तुरंत पता लग सके। अलग-अलग तरह के फर्जीवाड़े के बारे में समझें।