Credit Cards

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाताधारकों को पैन कार्ड अपडेट करने के लिए मिल रहे फर्जी मैसेज

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के कई ग्राहक ठगी (फिशिंग) के शिकार हो रहे हैं। ग्राहकों को यह मैसेज भेजा रहा है कि अगर वे अपना पैन कार्ड डिटेल्स अपडेट नहीं करते हैं, तो उनका बैंक खाता फ्रीज कर दिया जाएगा। इन मैसेज में पैन संबंधी जानकारी 'अपडेट करें' से जुड़ा एक संदिग्ध लिंक होता है और इन हथकंडों के जरिये ग्राहकों को सीधा शिकार बनाया जा रहा है

अपडेटेड Jan 07, 2025 पर 11:15 PM
Story continues below Advertisement
फर्जी अलर्ट भेजकर दावा किया जाता है कि पैन डिटेल्स अपडेट नहीं करने की स्थिति में ग्राहक के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता 24 घंटे के भीतर ब्लॉक कर दिया जाएगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के कई ग्राहक ठगी (फिशिंग) के शिकार हो रहे हैं। ग्राहकों को यह मैसेज भेजा रहा है कि अगर वे अपना पैन कार्ड डिटेल्स अपडेट नहीं करते हैं, तो उनका बैंक खाता फ्रीज कर दिया जाएगा। इन मैसेज में पैन संबंधी जानकारी 'अपडेट करें' से जुड़ा एक संदिग्ध लिंक होता है और इन हथकंडों के जरिये ग्राहकों को सीधा शिकार बनाया जा रहा है।

सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि ये मैसेज फर्जी हैं। इंडिया पोस्ट ने कभी भी यह मैसेज नहीं भेजा है और लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे न तो किसी ऐसे लिंक पर क्लिक करें और न ही कोई पर्सनल डिटेल साझा करें।

यह फर्जीवाड़ा कैसे काम करता है?

फर्जीवाड़ा करने वाले फर्जी अलर्ट भेजकर दावा करते हैं कि पैन डिटेल्स अपडेट नहीं करने की स्थिति में ग्राहक के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता 24 घंटे के भीतर ब्लॉक कर दिया जाएगा। ये मैसेज अक्सर सही होने का भ्रम पैदा कर देते हैं, लेकिन ये बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का हिस्सा होते हैं, जिनका मकसद संवेदनशील निजी और वित्तीय सूचनाएं चुराना होता है।


फिशिंग एक तरह का ऑनलाइन फ्रॉड है, जहां साइबर अपराधी पासवर्ड, पिन जैसी निजी सूचनाओं हासिल करने के लिए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

ऐसे फ्रॉड से कैसे बचें?

ठगी वाले मैसेज अक्सर वैध संस्थानों का हवाला देते हैं। जल्दबाजी और तात्कालिक अनुरोध को लेकर हमेशा सावधान रहें। इसके अलावा, कभी भी अपना पैन, आधार या बैंक डिटेल किसी अनजान शख्स को साझा नहीं करें। बैंक खातों पर नजर बनाए रखें, ताकि अनाधिकृत ट्रांजैक्शन का तुरंत पता लग सके। अलग-अलग तरह के फर्जीवाड़े के बारे में समझें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।