हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
अगर आप क्रेडिट कार्ड की एक भी लेट पेमेंट को मामूली गलती समझ रहे हैं तो संभल जाइए, क्योंकि फाइनेंस की दुनिया में इसका असर बहुत गहरा होता है. यह न केवल आपके क्रेडिट स्कोर को गिरा सकती है, बल्कि आपकी फाइनेंशियल क्रेडिबिलिटी पर भी सवाल उठाती है. लेंडर्स इसे फाइनेंशियल डिसिप्लिन की कमी के तौर पर देखते हैं.
सूची
टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !
भारत में क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है और 750 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाता है. एक भी लेट पेमेंट से आपका स्कोर 50 से लेकर 150 पॉइंट्स तक गिर सकता है, जो भविष्य में लोन लेने को मुश्किल बना सकता है.
पेमेंट में देरी का असर: कितना नुकसान, कितने दिनों में?
7 दिन की देरी: हल्का असर, लेकिन फिर भी स्कोर थोड़ा गिर सकता है.
30 दिन से कम: 15 दिन की देरी से ही स्कोर में 50-100 पॉइंट्स की गिरावट आ सकती है.
30 दिन की देरी: 90-110 पॉइंट्स तक की गिरावट की संभावना.
60 दिन की देरी: स्कोर में 130-150 पॉइंट्स तक की गिरावट आ सकती है.
90 दिन की देरी: इस दौरान आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, जिसमें क्रेडिट स्कोर में भारी गिरावट और भविष्य में लोन मिलने में कठनाई जैसी चीजें शामिल हैं.
120 दिन से ज्यादा: इस तरह की चूक आपके क्रेडिट स्कोर को हमेशा के लिए नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे भविष्य में लोन या क्रेडिट हासिल करना बेहद मुश्किल हो जाता है.
ऑटोमैटिक पेमेंट सेट करें: अक्सर लोग बकाए की पेमेंट करना भूल जाते हैं. इसलिए बेहतर है कि आप ऑटोमैटिक पेमेंट सेट करें.
रिमाइंडर और अलार्म का इस्तेमाल करें: यह तरीका समय पर पेमेंट की याद दिलाने में मददगार साबित हो सकता है.
पेमेंट डेट को कस्टमाइज करें: सैलरी आने के आसपास डेट सेट करें.
इमरजेंसी फंड बनाएं: यह तरीका अचानक खर्चों के समय सहारा देगा.
लेंडर्स से संपर्क करें: परेशानी होने पर तुरंत लेंडर्स से बातचीत करें.
सही बजटिंग और खर्च को कंट्रोल करने से आप ना केवल समय पर पेमेंट कर पाएंगे, बल्कि अपने क्रेडिट स्कोर को भी सुरक्षित रख सकेंगे.
₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं
एक लेट पेमेंट आपकी पूरे क्रेडिट प्रोफाइल को नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए सावधानी और योजना के साथ फाइनेंशियल लेन-देन करना जरूरी है. आप अपना क्रेडिट स्कोर मनीकंट्रोल ऐप या वेबसाइट पर फ्री में चेक कर सकते हैं. साथ ही, यहां से आप 50 लाख रुपए तक के इंस्टेंट पर्सनल लोन भी पूरी तरह डिजिटल प्रोसेस में पा सकते हैं.
Top बैंकों/ NBFCs से
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।