Credit Cards

आलीशान है सचिन तेंदुलकर का घर, कभी 39 करोड़ में खरीदे घर की आज ये है कीमत

Sachin Tendulkar News: सचिन तेंदुलकर का नाम सुनते ही क्रिकेट का एक सुनहरा दौर याद आता है। जब पूरा देश उनके हर शॉट पर तालियां बजाता था। लेकिन पिच से दूर मुंबई के बांद्रा में उनका घर भी उतना ही खास और दिलचस्प है, जितना उनका क्रिकेट करियर रहा है

अपडेटेड Jul 07, 2025 पर 6:20 PM
Story continues below Advertisement
Sachin Tendulkar News: सचिन तेंदुलकर का नाम सुनते ही क्रिकेट का एक सुनहरा दौर याद आता है।

Sachin Tendulkar News: सचिन तेंदुलकर का नाम सुनते ही क्रिकेट का एक सुनहरा दौर याद आता है। जब पूरा देश उनके हर शॉट पर तालियां बजाता था। लेकिन पिच से दूर मुंबई के बांद्रा में उनका घर भी उतना ही खास और दिलचस्प है, जितना उनका क्रिकेट करियर रहा है। उनका घर न सिर्फ एक बंगला है, बल्कि एक सपना है जिसे प्यार, विरासत और सादगी से बनाया गया है, जिसका हर कोना अपनी कहानी कहता है।

सचिन तेंदुलकर ने 2007 में बांद्रा वेस्ट के पेरी क्रॉस रोड पर बनी एक पुरानी पारसी हवेली डोराब विला को करीब 39 करोड़ रुपये में खरीदा था। चार साल की लंबी मरम्मत के बाद 2011 में उन्होंने इसमें अपने परिवार के साथ रहना शुरू किया। अब ये आलीशान बंगला 6,000 स्क्वायर फीट में फैला है, जिसमें दो बेसमेंट, एक रूफ टॉप और कई मंजिलें शामिल हैं।

सचिन के घर का मेन गेट हरे रंग की लकड़ी का है, जिस पर सुंदर नक्काशी है। अंदर जाते ही काले संगमरमर का फर्श, पॉटेड प्लांट्स और बड़े प्यार से सजे कोने। लिविंग रूम में न्यूट्रल रंग के सोफे, चमड़े की कुर्सियां और एक शेल्फ जिसमें सचिन के ट्रॉफी और अवॉर्ड्स सजे हुए हैं, जिसे छोटा क्रिकेट म्यूजियम कहा जा सकता है।


डाइनिंग एरिया में लकड़ी की टेबलें, टीक और महोगनी फर्नीचर और माहौल ऐसा कि खाने के बाद भी लोग घंटों बैठे रहें। घर के पीछे एक सुंदर बगीचा है, जिसमें नारियल के पेड़, छोटे पौधे, एक छोटा सा तालाब और केन फर्नीचर है। जैसे कोई मिनी रिजॉर्ट हो।

घर की सबसे ऊंची मंजिल पर है रूफटॉप टेरेस जहां सचिन दिन की शुरुआत योगा और मेडिटेशन से करते हैं। कई बार उनका बेटा अर्जुन भी वर्कआउट में साथ देता है। यहां हर कोना शांति से भरा है, जैसे क्रिकेट की भीड़ से दूर एक अपनी दुनिया हो।

सचिन के घर की रसोई कुछ अलग है। ऑरेंज कलर की कैबिनेट, ब्लैक ग्रेनाइट काउंटर और बड़ा विंडो जिससे खूब रोशनी आती है। 2018 में तेंदुलकर परिवार ने एक और प्रॉपर्टी खरीदी बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ली। इस फ्लैट का साइज 1,600 स्क्वायर फीट है, जिसकी कीमत करीब 7.15 करोड़ रुपये थी। ये फ्लैट अंजली तेंदुलकर के नाम पर रजिस्टर्ड है और इसका इंटीरियर डिजाइन सिंगापुर के डेविड टाय ने किया है।

सचिन और अंजली की मुलाकात 1990 में मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी। अनजली एक डॉक्टर थीं और उन्होंने बाद में अपने करियर को पीछे छोड़कर सचिन की जिंदगी का हिस्सा बनने का फैसला किया। सचिन ने अपने फेयरवेल स्पीच में अपनी पत्नी के लिए कहा था कितुम मेरी ज़िंदगी की सबसे अच्छी पार्टनर रही हो। यही भाव उनके घरों की हर दीवार में महसूस होता है।

सचिन की कारों की बात करें तो उन्होंने मारुति 800 से शुरुआत की थी और अब उनके पास BMW i8, Ferrari 360 Modena, Porsche 911 Turbo S, Nissan GT-R Egoist जैसी कारें हैं। हर कार में उनका शौक और स्टाइल झलकता है। सचिन के पास Girard-Perregaux, Audemars Piguet, Panerai, Rolex और Franck Muller जैसी लग्जरी वॉच ब्रांड्स की घड़ियां हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।