Credit Cards

दिल्ली में बनेगा पहला वर्ल्ड-क्लास आइस स्केटिंग रिंक, जानिये क्या होगी इसकी खासियत

दिल्ली वालों के लिए एक खुशखबरी है। देश की राजधानी में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि यहां वर्ल्ड-क्लास आइस स्केटिंग रिंक बनेगा। ये दिल्ली के द्वारका में बनाया जाएगा। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA)ने इस खास प्रोजेक्ट के लिए ठेकेदार भी फाइनल कर लिया है

अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 6:21 PM
Story continues below Advertisement
देश की राजधानी में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि यहां वर्ल्ड-क्लास आइस स्केटिंग रिंक बनेगा।

दिल्ली वालों के लिए एक खुशखबरी है। देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार ऐसा होने जा रहा है। दिल्ली में वर्ल्ड-क्लास आइस स्केटिंग रिंक बनेगा। ये दिल्ली के द्वारका में बनाया जाएगादिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA)ने इस खास प्रोजेक्ट के लिए ठेकेदार भी फाइनल कर लिया हैअब बस कंस्ट्रक्शन शुरू होने वाला हैयानी, दिल्ली के लोग अब आइस स्केटिंग का मजा भी ले पाएंगे।

कहां बन रहा है आइस स्केटिंग रिंक?

ये शानदार रिंक द्वारका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बीच बने क्लोवरलीफ एरिया में तैयार किया जाएगा। यानी, लोकेशन भी एकदम जबरदस्त होगीउसके पास में अर्बन एक्सटेंशन रोड, द्वारका एक्सप्रेसवे और IGI एयरपोर्ट का टनल हैतो आना-जाना भी आसान रहेगा।

कितनी बड़ी होगी ये जगह?

पूरे 4,200 स्क्वेयर मीटर में फैली ये फैसिलिटी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स के हिसाब से तैयार होगी। रिंक का साइज होगा 60 मीटर x 30 मीटर, यानी एकदम प्रोफेशनल लेवल का आइस स्केटिंग रिंक बनने वाला है।


कौन बनाएगा और चलाएगा?

इस प्रोजेक्ट को बनाने और ऑपरेट करने की जिम्मेदारी एक चुनी हुई एजेंसी को दी गई है। ये एजेंसी किसी इंटरनेशनल पार्टनर के साथ मिलकर (JV या SPV मॉडल पर) इसे बनाएगी और 15 साल तक चलाएगी भी। दिल्ली की भीषण गर्मियों को देखते हुए ये आइस स्केटिंग रिंक एक क्लाइमेट-कंट्रोल्ड इंडोर डेस्टिनेशन भी होगा मतलब अब गर्मियों में एसी मॉल ही नहीं, आइस की ठंडी फील भी मिलेगी।

खेलों को मिलेगा बढ़ावा

अब तक दिल्ली में आइस हॉकी, फिगर स्केटिंग, या कर्लिंग जैसे खेलों के लिए कोई प्रोपर जगह नहीं थी। इस रिंक से अब ट्रेनिंग, इवेंट्स और खेलों में हिस्सा लेने वालों को एक शानदार प्लेटफॉर्म मिलेगा। DDA का एक और प्लान भी है। डीडीए हॉट एयर बलून राइड्स भी शुरू करने का प्लान कर रही है। ये सर्विस चार जगहों असीता, बांसेरा, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और CWG विलेज से शुरू होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट की कल्पना और मॉनिटरिंग दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना की सोच के आधार पर ही शुरू हुई है। उनका मानना है कि दिल्ली में लोगों को सिर्फ मॉल या पार्क ही नहीं, कुछ नए और रोमांचक एक्सपीरियंस भी मिलने चाहिए।

Tax Refund: कितने दिन में मिल रहा टैक्स रिफंड, किन गलतियों की वजह से होती है देरी?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।