हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।

कभी-कभी जिंदगी ऐसे मोड़ पर ले आती है, जब हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. मेडिकल इमरजेंसी हो, गाड़ी का खराब हो जाना या घर की किसी चीज की तुरंत मरम्मत करानी हो, ऐसे वक्त में इमरजेंसी लोन एक राहत बनकर सामने आता है. लेकिन इस मुश्किल समय में लोन का सही ऑप्शन चुनना भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है, ताकि फाइनेंशियल टेंशन और न बढ़े.
सूची
टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !
100% डिजिटल
तुंरत अकाउंट ट्रांसफर
कम ब्याज़ दरइमरजेंसी लोन ऐसा लोन होता है, जो जरूरत के वक्त तुरंत पैसे मुहैया कराता है. ये लोन अलग-अलग फॉर्म में मिलते हैं जैसे पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड एडवांस. आपको कितने पैसों की जरूरत है, कितनी जल्दी चाहिए और आपकी फाइनेंशियल हालत क्या है, इन्हीं सबके आधार पर लोन चुनना चाहिए. सही लोन लेने से आप बिना ज्यादा परेशानी के अपना काम निपटा सकते हैं और इससे आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग भी नहीं बिगड़ती है.
आजकल मार्केट में फटाफट लोन के कई ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन सही ऑप्शन चुनने के लिए ये समझना जरूरी है कि कौन-सा लोन आपके लिए ठीक रहेगा.
पर्सनल लोन: पर्सनल लोन लेना इमरजेंसी में सबसे कॉमन ऑप्शन है क्योंकि ये जल्दी अप्रूव हो जाते हैं और इनका प्रोसेस भी आसान होता है. ये फिक्स्ड EMI और फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट के साथ आते हैं, जिससे प्लानिंग करना आसान हो जाता है. आमतौर पर ये लोन बिना किसी सिक्योरिटी के मिलते हैं. अप्रूवल के लिए क्रेडिट स्कोर, इनकम और जॉब हिस्ट्री देखी जाती है.
क्रेडिट कार्ड: अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो आप इमरजेंसी में उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऑप्शन काफी अच्छा होता है क्योंकि पेमेंट के लिए एक बफर पीरियड भी मिलता है. लेकिन इन पर इंटरेस्ट रेट पर्सनल लोन से ज्यादा होता है और अगर आप कैश एडवांस लेते हैं तो एक्स्ट्रा चार्ज भी लग सकते हैं. इसके अलावा अगर कार्ड पर ज्यादा अमाउंट बकाया हो तो इससे क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ता है.
लोन अप्रूवल का टाइम: इमरजेंसी में सबसे जरूरी होता है कि लोन जल्दी मिल जाए. कुछ लोन ऐसे होते हैं जो कुछ ही घंटों या 1-2 दिन में मिल जाते हैं. जैसे पर्सनल लोन को एक-दो दिन में अप्रूव किया जा सकता है, जबकि क्रेडिट कार्ड एडवांस से तुरंत पैसे मिल सकते हैं. Moneycontrol जैसे डिजिटल लेंडिंग ऐप्स से 100% पेपरलेस प्रोसेस के साथ इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल जाता है. इसके लिए बस आपको तीन स्टेप्स फॉलो करने होंगे - डिटेल भरें, KYC करें और EMI सेट करें.
लोन एलिजिबिलिटी: हर लोन की अपनी एलिजिबिलिटी होती है. आमतौर पर क्रेडिट स्कोर, इनकम और जॉब स्टेटस को चेक किया जाता है. पर्सनल लोन के लिए अच्छे क्रेडिट स्कोर और स्टेबल इनकम जरूरी होती है. वहीं क्रेडिट कार्ड एडवांस में आपका आउटस्टैंडिंग अमाउंट भी देखा जाता है. इसलिए लोन अप्लाई करने से पहले ये समझ लेना जरूरी है कि आप एलिजिबल हैं या नहीं. Moneycontrol ऐप पर आप कई बैंक ऑफर्स एक साथ देख सकते हैं और अपनी एलिजिबिलिटी के मुताबिक बेस्ट लोन चुन सकते हैं. यहां से आप 50 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन पा सकते हैं, जिसका इंटरेस्ट रेट 10.5% प्रति वर्ष से शुरू होता है.
इंटरेस्ट रेट: लोन लेते वक्त इंटरेस्ट रेट जरूर चेक करें क्योंकि यही तय करता है कि कुल कितनी रकम आपको लौटानी होगी. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो पर्सनल लोन में इंटरेस्ट रेट कम मिल सकता है. क्रेडिट कार्ड में रेट आमतौर पर ज्यादा होता है, खासकर कैश एडवांस पर.
रीपेमेंट टर्म्स: पर्सनल लोन में रीपेमेंट टर्म पहले से तय होते हैं, जो आमतौर पर 1 से 5 साल तक होते हैं. इससे आप आसानी से अपनी EMI प्लान कर सकते हैं. वहीं क्रेडिट कार्ड में मिनिमम पेमेंट करना पड़ता है, लेकिन अगर आप सिर्फ इतना ही भरते हैं तो लोन लंबे समय तक खिंच सकता है और इंटरेस्ट भी ज्यादा लगता है.
फायदे: इमरजेंसी लोन से आपको तुरंत पैसे मिल जाते हैं और इसका इस्तेमाल आप किसी भी खर्चे के लिए कर सकते हैं. डिजिटल ऐप्स की वजह से अब EMI टेन्योर भी अपनी सहूलियत के मुताबिक चुन सकते हैं.
नुकसान: कुछ इमरजेंसी लोन में इंटरेस्ट बहुत ज्यादा होता है, खासकर क्रेडिट कार्ड एडवांस में. कई बार प्रोसेसिंग फीस या लेट पेमेंट चार्ज भी लगते हैं जिससे कुल रकम बढ़ जाती है. इसके अलावा अगर आप एक और लोन लेते हैं तो आपकी ओवरऑल देनदारी भी बढ़ती है, जिससे क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है.
₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं
इमरजेंसी लोन फाइनेंशियल संकट में एक सहारा बन सकता है, लेकिन सही लोन चुनना उतना ही जरूरी है. जल्दी में लिए गए फैसले बाद में भारी न पड़ें, इसके लिए थोड़ा समझदारी से फैसला लें. कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखेंगे तो न सिर्फ आपकी मौजूदा परेशानी हल होगी बल्कि आगे भी कोई बड़ी दिक्कत नहीं होगी.
Top बैंकों/ NBFCs से
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।