दिवाली जैसे खुशियों के त्योहार पर जहां हर कोई गिफ्ट पाकर मुस्कुराता है लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता है। कंपनी को अपने कर्मचारियों को सोनपापड़ी के डब्बे दिवाली गिफ्ट में देना भारी पड़ गया। हरियाणा के सोनीपत से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक फैक्ट्री के कर्मचारियों ने अपने दिवाली गिफ्ट से इतना गुस्सा जताया कि उन्होंने सोनपापड़ी के डिब्बे कंपनी के गेट पर फेंक दिए। देखते ही देखते पूरी सड़क सोनपापड़ी के डिब्बों से भर गई। यह घटना गणौर इंडस्ट्रियल एरिया की बताई जा रही है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में नजर आता है कि दर्जनों कर्मचारी कंपनी के बाहर खड़े हैं, सभी के हाथों में एक जैसे सोनपापड़ी के बॉक्स हैं। कुछ सेकंड बाद वे एक-एक करके उन डिब्बों को जमीन पर फेंक देते हैं। कई कर्मचारी दूसरों से भी कहते दिखे कि मत ले जाओ, यही फेंक दो। कर्मचारियों का गुस्सा साफ झलक रहा था। उनका कहना था कि कंपनी ने दिवाली पर न तो बोनस दिया और न कोई खास तोहफा, बल्कि हर बार की तरह सिर्फ सोनपापड़ी का डिब्बा थमा दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने कर्मचारियों के इस कदम को गलत बताया और कहा कि कोई भी गिफ्ट छोटा-बड़ा नहीं होता। एक यूजर ने लिखा कि गिफ्ट को फेंकना त्योहार की भावना के खिलाफ है। इसे जरूरतमंदों को दे सकते थे। दूसरे यूजर ने लिखा कि हर कंपनी महंगे गिफ्ट नहीं दे सकती, शुक्रिया कहना बेहतर होता।
कई लोगों ने कर्मचारियों का समर्थन किया
वहीं, कुछ लोगों ने कर्मचारियों का बचाव भी किया। एक यूजर ने लिखा कि ये नाराजगी सोनपापड़ी की नहीं, बल्कि सम्मान की कमी की है। दूसरे ने कहा कि कर्मचारियों को सालभर की मेहनत के बाद सिर्फ एक सस्ती मिठाई देना अपमान जैसा लगता है। कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि लगता है ये HR का गिफ्ट आइडिया था। हर साल दिवाली पर सोनपापड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बनते हैं।