Flipkart SBI Credit Card: क्या फेस्टिव शॉपिंग के लिए लेना चाहिए ये क्रेडिट कार्ड? जानिए कैशबैक, रिवॉर्ड समेत पूरी डिटेल

Flipkart SBI Credit Card: फ्लिपकार्ट और SBI कार्ड ने नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इसमें Myntra, Flipkart और Cleartrip पर ज्यादा कैशबैक मिलता है। कम फीस और आकर्षक ऑफर्स के बावजूद इसमें कुछ कमियां भी हैं। एक्सपर्ट से जानिए कि आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं।

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 4:01 PM
Story continues below Advertisement
Flipkart SBI Credit Card की जॉइनिंग फीस 500 रुपये + जीएसटी है और रिन्यूअल फीस भी इतनी ही रखी गई है।

Flipkart SBI Credit Card: क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी SBI कार्ड और ई-कॉमर्स प्लेयर फ्लिपकार्ट ने मिलकर नया Flipkart SBI Credit Card लॉन्च किया है। यह कार्ड खासतौर पर वैल्यू-कॉन्शियस ग्राहकों के लिए है, जो रोजाना की खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही ऑफर्स, रिवॉर्ड्स व कैशबैक के जरिए अपने पैसों की बेहतर वैल्यू चाहते हैं। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान यह कार्ड ग्राहकों का काफी फायदा करा सकता है।

ऑफर और कैशबैक का स्ट्रक्चर

इस कार्ड के तहत ग्राहकों को कई लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स पर कैशबैक का फायदा मिलेगा। फ्लिपकार्ट और क्लियरट्रिप पर 5% कैशबैक, मिंत्रा पर 7.5% कैशबैक और Zomato, Uber, Netmeds, PVR जैसे पार्टनर्स पर 4% कैशबैक दिया जाएगा। अन्य सभी खर्चों पर 1% कैशबैक मिलेगा। हालांकि, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और क्लियरट्रिप पर कैशबैक की तिमाही सीमा ₹4,000 प्रति कैटेगरी तय की गई है। यह कार्ड मास्टरकार्ड और वीजा दोनों नेटवर्क्स पर उपलब्ध है।


Card Insider के को-फाउंडर अंकुर मित्तल ने कहा कि इस कार्ड का मिंत्रा पर मिलने वाला कैशबैक ऑफर, फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले कैशबैक से ज्यादा आकर्षक है।

Flipkart SBI Credit Card पर रिवार्ड 

पार्टनर ब्रांड्स पर खर्च कैशबैक कैपिंग
Myntra 7.50%
अधिकतम ₹4,000 प्रति तिमाही
Flipkart और Cleartrip 5%
अधिकतम ₹4,000 प्रति तिमाही
Netmeds, PVR, Uber और Zomato 4%
अधिकतम ₹4,000 प्रति तिमाही
अन्य सभी योग्य खर्चे 1%
अनलिमिटेड कैशबैक

नोट: इन खर्चों पर कैशबैक लागू नहीं होगा- रेंटल पेमेंट, फ्यूल, ज्वेलरी, स्कूल फीस, वॉलेट लोड्स, गवर्नमेंट पेमेंट्स, गेमिंग, इंश्योरेंस और EMI ट्रांजैक्शन।

फीस और चार्ज कितने हैं?

Flipkart SBI Credit Card की जॉइनिंग फीस 500 रुपये + जीएसटी है और रिन्यूअल फीस भी इतनी ही रखी गई है। हालांकि, अगर कार्ड होल्डर ने पिछले साल में 3.5 लाख रुपये या उससे अधिक खर्च किए हैं तो एनुअल फीस माफ हो जाएगी।

कार्ड पर इंटरेस्ट रेट 3.75% प्रति महीना (सालाना लगभग 45%) है। फॉरेन करेंसी ट्रांजैक्शन पर 3.50% मार्कअप और लेट पेमेंट चार्जेज बैलेंस के हिसाब से अधिकतम 1,300 रुपये तक हैं।

फायदे क्या हैं?

अंकुर मित्तल के अनुसार, Flipkart SBI Credit Card एक ऑल-राउंडर कैशबैक कार्ड है, जो कम वार्षिक शुल्क में कई कैटेगरी में अच्छी वैल्यू-बैक ऑफर करता है। खास बात यह है कि कैशबैक सीधे कार्डहोल्डर के अकाउंट में स्टेटमेंट साइकिल के बाद दो कारोबारी दिनों के भीतर क्रेडिट हो जाता है।

Credit card shopping

कमियां कहां हैं?

अंकुर मित्तल ने बताया कि इस कार्ड की सबसे बड़ी कमी है एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा का न होना। इस पर SBI कार्ड के प्रवक्ता ने कहा, 'यह कार्ड ऑनलाइन शॉपर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसके फायदे फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और क्लियरट्रिप कैशबैक पर केंद्रित हैं, न कि लग्जरी ट्रैवल बेनिफिट्स पर।'

टेक्नोफिनो के फाउंडर सुमंता मंडल का कहना है कि कार्ड पर कैशबैक की लिमिट हर तिमाही तय है। एनुअल फी वेवर की शर्त भी ज्यादा है, जो एंट्री-लेवल कार्ड के लिए कठिन लगती है।

दूसरे क्रेडिट कार्ड से कितना अलग?

सुमंता मंडल के अनुसार, Flipkart SBI Credit Card काफी हद तक Flipkart Axis Bank Credit Card जैसा है। इससे साफ है कि फ्लिपकार्ट अब अलग-अलग बैंकों के साथ अपनी पार्टनरशिप बढ़ा रहा है।

अंकुर मित्तल का कहना है कि दोनों कार्ड्स में हल्के अंतर हैं। Flipkart SBI Card में वेलकम बेनिफिट्स ज्यादा हैं, जबकि 4% कैशबैक पार्टनर्स दोनों कार्ड्स में अलग-अलग हैं।

दोनों क्रेडिट कार्ड की तुलना

कैटेगरी Flipkart SBI Credit Card
Flipkart Axis Credit Card
Joining और Renewal Fees ₹500 + GST ₹500 + GST
Welcome Benefits ₹1,250 के गिफ्ट वाउचर (31 दिसंबर 2025 तक)
₹350 के गिफ्ट वाउचर
7.5% Cashback Myntra पर 7.5%
5% Cashback Flipkart और Cleartrip पर 5% (अधिकतम ₹4,000 प्रति क्वार्टर की सीमा)
Flipkart और Cleartrip पर 5% (अधिकतम ₹4,000 प्रति क्वार्टर की सीमा)
4% Cashback Zomato, Uber, Netmeds और PVR पर
Swiggy, Uber, PVR और Cult.fit पर
Airport Lounge Access नहीं
नहीं

क्या आपको लेना चाहिए?

अंकुर मित्तल के मुताबिक, Flipkart SBI Credit Card उन ग्राहकों के लिए अच्छा है, जो फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और क्लियरट्रिप पर बार-बार शॉपिंग करते हैं। इसमें कैशबैक ऑफर और कम जॉइनिंग/एनुअल फीस आकर्षक बनाते हैं।

Travel Credit Card: ट्रैवल के शौकीनों के लिए बने हैं ये 12 क्रेडिट कार्ड, रिवॉर्ड और बेनेफिट की जमकर करेंगे बारिश

हालांकि, सुमंता मंडल मानते हैं कि यह कार्ड मार्केट के अन्य कैशबैक कार्ड्स से खास अलग नहीं है। जो ग्राहक ज्यादातर खर्च फ्लिपकार्ट पर करते हैं, उनके लिए SBI Cashback Credit Card और SBI PhonePe Select Black Credit Card बेहतर विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि वे भी फ्लिपकार्ट पर 5% कैशबैक ऑफर करते हैं, हालांकि उनकी फीस ज्यादा है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 09, 2025 3:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।