Pan Card Fraud: PAN कार्ड से जुड़ी एक नई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां ठग सरकारी अधिकारी बनकर ईमेल के माध्यम से ‘डाउनलोड e-PAN कार्ड मुफ्त ऑनलाइन’ का झांसा दे रहे हैं। प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इस ईमेल को फर्जी करार दिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। PIB ने इस प्रकार की धोखाधड़ी की सूचना X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करने का आग्रह किया है।
कैसे काम करता है e-PAN धोखाधड़ी?
इस धोखाधड़ी में ठग एक फर्जी ईमेल भेजते हैं। जिसका विषय होता है, ‘डाउनलोड e-PAN कार्ड मुफ्त ऑनलाइन: एक गाइड।‘ ईमेल में एक लिंक होता है, जिसे क्लिक करने पर यूजर्स को एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाया जाता है। यहां उनसे पर्सनल जानकारी मांगी जाती है। यदि कोई जानकारी शेयर करता है, तो वह सीधे ठगों के पास पहुंच जाती है, जिससे पहचान चोरी या फाइनेंशियर धोखाधड़ी हो सकती है।
आयकर विभाग ने इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए आम लोगों को सलाह दी है।
उत्तर न दें: संदिग्ध ईमेल का जवाब न दें।
अटैचमेंट न खोलें: यह मैलवेयर हो सकता है।
लिंक पर क्लिक न करें: यह फर्जी वेबसाइट पर ले जा सकता है।
लिंक कॉपी-पेस्ट न करें: ये दिखने में सही लग सकते हैं, लेकिन धोखाधड़ी वाली साइट पर ले जा सकते हैं।
अपने डिवाइस में एंटीवायरस और फायरवॉल सॉफ्टवेयर अपडेट रखें।
अनचाहे ईमेल से सतर्क रहें, क्योंकि इनमें हानिकारक सॉफ्टवेयर हो सकता है।
धोखाधड़ी की रिपोर्ट कैसे करें?
अगर आपको आयकर विभाग के नाम से कोई फर्जी ईमेल या वेबसाइट मिले, तो:
ईमेल या वेबसाइट का URL webmanager@incometax.gov.in पर भेजें।
incident@cert-in.org.in पर भी एक कॉपी भेजें।
ईमेल का इंटरनेट हेडर शामिल करें (यदि संभव हो)।
रिपोर्ट करने के बाद ईमेल को अपने इनबॉक्स से हटा दें।
e-PAN कार्ड डाउनलोड करने का आधिकारिक तरीका
धोखाधड़ी से बचने के लिए, e-PAN कार्ड डाउनलोड करने का आधिकारिक तरीका अपनाएं।
आयकर विभाग की आधिकारिक e-Filing पोर्टल पर जाएं।
Get New e-PAN विकल्प चुनें।
अपना आधार नंबर दर्ज करें और वैरिफाई करें।
OTP के जरिए आधार को वैरिफाई करें।
आधार जानकारी देकर सबमिट करें।
आपको एक वैरिफिकेशन का मैसेज आएगा। इसके साथ एक अक्नॉलेजमेंट नंबर मिलेगा, जो आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक रहें और सतर्कता बरतें।