अब बिना बैंक जाए घर बैठे निकाल सकते हैं कैश, जानिये ये नया तरीका

अगर आपको इमरजेंसी में पैसे की जरूरत है और आपके पास बैंक या एटीएम जाने का समय नहीं है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। अब आधार ATM के जरिये घर बैठे आपको पैसे मिल जाएंगे। यह सर्विस पोस्ट ऑफिस ने शुरू की है

अपडेटेड Apr 13, 2024 पर 8:08 AM
Story continues below Advertisement
अगर आपको इमरजेंसी में पैसे की जरूरत है और आपके पास बैंक या एटीएम जाने का समय नहीं है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।

अगर आपको इमरजेंसी में पैसे की जरूरत है और आपके पास बैंक या एटीएम जाने का समय नहीं है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। अब आधार ATM के जरिये घर बैठे आपको पैसे मिल जाएंगे। यह सर्विस पोस्ट ऑफिस ने शुरू की है। इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा कि अगर पैसों की तुरंत जरूरत है और आपके पास बैंक जाने का समय नहीं है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब आप आधार एटीएम (AePS) सर्विस का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसा निकाल सकते हैं। घर बैठे कैश निकालने के लिए पोस्टमास्टर मदद करेगा।

कैसे काम करती है ये सर्विस?

आधार बेस्ड पेमेंट प्रोसेस के जरिये कोई व्यक्ति अपने आधार से जुड़े अकाउंट से कैश निकालने या पेमेंट करने के लिए अपने बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकता है। ग्राहक बिना एटीएम या बैंक गए एईपीएस का इस्तेमाल करके छोटा अमाउंट निकाल सकते हैं। इससे आपका समय बच जाएगा। नियमों के मुताबिक इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपका आधार बैंक खाते से जुड़ा होना जरूरी है।


किन सर्विस का कर सकते हैं इस्तेमाल?

Aeps सिस्टम से आप घर बैठे कैश निकाल सकते हैं। आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितने पैसे हैं। आप इस सर्विस से मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं। इसके अलावा किसी दूसरे बैंक में भी फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। इन सर्विस के लिए आफको कोई चार्ज नहीं देना है लेकिन डोरस्टेप सर्विस की फीस चुकानी होगी। आधार एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए जो आधार से लिंक हो। साथ ही बॉयोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन भी जरूरी है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।