हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।

कई बार ऐसी इमरजेंसी आ जाती है, जब आपकी जेब और सेविंग्स तक आपका साथ छोड़ देते हैं. ऐसे वक्त में इंस्टेंट पर्सनल लोन आपकी मदद कर सकता है. आजकल डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए कुछ ही मिनटों में पैसा आपके अकाउंट तक पहुंच सकता है. अगर आपको 1 लाख रुपए तक की जरूरत है, तो वो भी कुछ सिंपल स्टेप्स में मिल सकता है. ऐसे कई फैक्टर्स होते हैं जो आपके लोन अप्रूवल को आसान बना सकते हैं. अगर आप इन बातों का ध्यान रखें, तो लोन मिलने में न देरी होगी, न ही ज्यादा ब्याज लगेगा.
सूची
टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !
100% डिजिटल
तुंरत अकाउंट ट्रांसफर
कम ब्याज़ दरक्रेडिट स्कोर अच्छा हो
लोन मिलने में सबसे अहम रोल आपका क्रेडिट स्कोर निभाता है. अगर आपका स्कोर 750 या उससे ज्यादा है, तो लोन जल्दी अप्रूव हो सकता है. आप अपना क्रेडिट स्कोर मनीकंट्रोल जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर फ्री में चेक कर सकते हैं.
रेग्युलर इनकम हो
अगर आपकी आमदनी रेग्युलर है, तो लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है. खासतौर पर सैलरीड लोगों को बैंक और लेंडर ज्यादा भरोसेमंद मानते हैं.
जॉब में स्टेबिलिटी हो
अगर आपकी जॉब स्टेबल है और लंबे समय से आप एक ही जगह काम कर रहे हैं, तो इससे भी लोन अप्रूवल में मदद मिलती है.
उधारी कम हो, इनकम ज्यादा
अगर आपकी इनकम के मुकाबले उधारी कम है, तो लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है. इसका मतलब है कि आपकी फाइनेंशियल हेल्थ ठीक है और आप नया लोन हैंडल कर सकते हैं.
पुराने लोन टाइम पर चुकाए हों
आपने पहले लिए गए लोन या क्रेडिट कार्ड की पेमेंट्स टाइम पर की हैं या नहीं, ये भी बहुत मायने रखता है. इससे आपकी क्रेडिबिलिटी तय होती है.
इंस्टेंट लोन के लिए बहुत ज्यादा डॉक्युमेंट्स की जरूरत नहीं होती, लेकिन कुछ बेसिक डॉक्युमेंट्स जरूरी होते हैं:
आइडेंटिटी व एड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्स या ड्राइविंग लाइसेंस
इनकम या जॉब प्रूफ: पिछले तीन महीनों की बैंक स्टेटमेंट जिसमें सैलरी का क्रेडिट दिखे
₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं
मनीकंट्रोल जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए आप 1 लाख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं. यहां 8 अलग-अलग लेंडर्स से लोन लेने का ऑप्शन मिलता है. पूरी प्रोसेस 100% पेपरलेस है और यहां तक कि आप 50 लाख रुपए तक का लोन भी अप्लाई कर सकते हैं. ब्याज दर 10.5% से शुरू होती है.
सिर्फ 3 स्टेप्स में कैसे लें इंस्टेंट लोन
उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए
रेगुलर सैलरी या कोई और इनकम सोर्स हो जो बैंक अकाउंट में क्रेडिट होता हो
पहले लिए गए लोन समय पर चुकाए गए हों
कुल मिलाकर अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और इनकम स्टेबल है, तो 1 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन पाना आज के समय में बेहद आसान है. हां, लोन लेने से पहले उसके टर्म्स और कंडीशंस अच्छे से पढ़ लेना जरूरी है.
Top बैंकों/ NBFCs से
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।