क्या होम लोन चलने के दौरान पर्सनल लोन भी लिया जा सकता है, यहां है वे सभी बातें जो आपको जानना जरूरी है
22 April, 2025 | 11:00 IST
घर खरीदते वक्त ज्यादातर लोग होम लोन का सहारा लेते हैं, जो घर की कीमत का बड़ा हिस्सा कवर करता है. लेकिन डाउन पेमेंट, रजिस्ट्रेशन फीस, रिपेयर या रेनोवेशन जैसे खर्चे फिर भी जेब से देने पड़ते हैं. ऐसे में सेविंग्स निकालने के बजाय कुछ लोग पर्सनल लोन लेने का ऑप्शन देखते हैं. अब सवाल है कि अगर आपके ऊपर पहले से होम लोन चल रहा हो, तो क्या आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं? जवाब है हां. अगर आपकी इनकम, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री मजबूत है, तो लेंडर आपको दूसरा लोन देने में हिचकिचाते नहीं हैं.
लेकिन दोनों लोन साथ लेकर चलने के लिए सही फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी है. अगर मैनेजमेंट ढीला पड़ा, तो डेट ट्रैप में फंसने का खतरा बढ़ सकता है. अगर आप होम लोन के साथ-साथ पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातें जानना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
होम लोन : यह एक सिक्योर लोन होता है, यानी जिस प्रॉपर्टी के लिए लोन लिया गया है, वही उसके बदले में गिरवी रखी जाती है. जब तक पूरा लोन चुकता नहीं होता, उस घर पर बैंक का क्लेम बना रहता है. इसकी वजह से होम लोन में ब्याज दर कम होती है और रीपेमेंट टेन्योर भी लंबा होता है, जिससे बड़ी रकम की EMI आसान हो जाती है.
पर्सनल लोन : यह एक अनसिक्योर लोन है. इसमें किसी तरह की गारंटी नहीं देनी होती है. इसी वजह से इसका इंटरेस्ट रेट ज्यादा होता है और रीपेमेंट टर्म छोटा होता है. लेकिन इसकी खास बात ये है कि पैसे जल्दी मिल जाते हैं और आप उन्हें किसी भी जरूरत में इस्तेमाल कर सकते हैं.
मनीकंट्रोल अपने 8 लेंडर्स की मदद से 50 लाख रुपए तक का लोन मुहैया कराता है, जिसकी ब्याज दरें 10.5% सालाना से शुरू होती हैं.
पहले से होम लोन होने पर क्या पर्सनल लोन मिल सकता है?
हां, अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है और EMI टाइम पर भरते रहे हैं, तो लेंडर दूसरा लोन भी देने को तैयार रहते हैं. कई बार दोनों लोन एक साथ भी अप्रूव हो जाते हैं, बस आपकी रीपेमेंट कैपेसिटी मजबूत होनी चाहिए.
क्रेडिट स्कोर अच्छा रखें : अगर आपका स्कोर 700 या उससे ऊपर है, तो लोन मिलने की संभावना ज्यादा होती है. आप मनीकंट्रोल की वेबसाइट या ऐप पर अपना फ्री क्रेडिट स्कोर और रिपोर्ट चेक कर सकते हैं.
डेट-टू-इनकम रेशियो कंट्रोल में रखें : आपकी मंथली इनकम का 50% से ज्यादा हिस्सा EMI में नहीं जाना चाहिए. इससे लेंडर को भरोसा रहता है कि आप अपनी फाइनेंशियल जिम्मेदारियों को आसानी से निभा सकते हैं.
EMI की प्लानिंग सोच-समझकर करें : दो EMI एक साथ मैनेज करना आसान नहीं होता. इसलिए लोन टेन्योर और EMI अमाउंट ऐसे रखें जो आपकी जेब पर भारी न पड़े.
जॉइंट लोन पर भी करें विचार : अगर आप पर्सनल लोन के लिए अपने पार्टनर या फैमिली मेंबर के साथ जॉइंट अप्लाई करते हैं, तो इनकम का टोटल बढ़ता है, जिससे लेंडर को भरोसा मिलता है और अप्रूवल मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
फाइनेंशियल कंडीशन का रियलिटी चेक करें : दोनों लोन लेने से पहले ये देखना जरूरी है कि आपकी मंथली इनकम और खर्चों में बैलेंस बना हुआ है या नहीं. आप EMI कैलकुलेटर की मदद से अंदाजा लगा सकते हैं कि कितनी EMI आपको हर महीने भरनी होगी और क्या वो आपके बजट में फिट बैठेगी.
दोनों लोन के कुछ फायदे भी हैं
अगर आप एक साथ होम लोन और पर्सनल लोन मैनेज कर पाते हैं, तो इससे आप अपनी अलग-अलग जरूरतें पूरी कर सकते हैं, जैसे घर खरीदना और उसकी सजावट या बाकी खर्चे.
साथ ही अगर दोनों लोन टाइम पर चुकाते हैं तो इससे आपकी क्रेडिट प्रोफाइल स्ट्रॉन्ग होती है, जो आगे चलकर किसी और फाइनेंशियल प्लान में मददगार साबित हो सकती है.
निष्कर्ष
मनीकंट्रोल ने 8 लेंडर्स के साथ मिलकर 100% डिजिटल इंस्टेंट लोन की सुविधा शुरू की है, जिसमें बिना पेपरवर्क के सिर्फ कुछ स्टेप्स में आपको 50 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है. प्रोसेसिंग फीस कम है, पैसा तुरंत मिल जाता है और इंटरेस्ट रेट 10.5% से शुरू होता है. बस आपको अपनी डिटेल्स भरनी हैं, KYC पूरी करनी है और EMI सेट करनी है.
सारांश
पहले से होम लोन है और अब घर की सजावट या बाकी खर्चों के लिए पैसा चाहिए? जानिए कैसे आप एक साथ पर्सनल लोन भी ले सकते हैं और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
यह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।
डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से अब पर्सनल लोन लेना ज्यादा आसान और फास्ट हो गया है. अप्रूवल टाइम पर असर डालने वाले फैक्टर्स को समझें और जाने कि अपने पर्सनल लोन डिस्बर्सल को कैसे स्पीड-अप करें.
इमरजेंसी लोन ऐप्स आपके मुश्किल वक्त में बिना झंझट के इंस्टेंट फंड ट्रांसफर करते हैं. यहां हम इनके फायदे, जरूरी सावधानियां और भरोसेमंद ऐप चुनने की टिप्स बता रहें हैं
जरूरत पड़ने पर फटाफट पैसा चाहिए? आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेना अब आसान हो गया है, जहां कम डॉक्युमेंट, तुरंत अप्रूवल और बिना किसी झंझट के पैसा तुरंत आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो सकता है.
क्या आप 25,000 रुपए की सैलरी पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप लेंडर्स की शर्तों को पूरा कर सकते हैं, अपने लोन अमाउंट की कैलकुलेशन कर सकते हैं और साथ ही 100% डिजिटल प्रोसेस के जरिए जल्द अप्रूवल के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
क्या कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी पर्सनल लोन मिल सकता है? भारत में पर्सनल लोन लेने के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर. इसके साथ ही जानिए बेहतर लोन ऑफर और कम ब्याज दरों के लिए अपने स्कोर को बेहतर बनाने के टिप्स.