पर्सनल लोन अक्सर क्रेडिट कार्ड जैसे दूसरे शॉर्ट-टर्म लोन की तुलना में सस्ता और आसान ऑप्शन माना जाता है. इस दौरान अच्छी सैलरी और बेहतर क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को ज्यादा तवज्जो दी जाती है. आजकल फिनटेक प्लेटफॉर्म्स के आने से पर्सनल लोन लेना पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है. अब आप मोबाइल पर ही लेंडर का प्रोसेस पूरे करके अपने अकाउंट में जल्द से जल्द पैसे प्राप्त कर सकते हैं.
मनीकंट्रोल की वेबसाइट और ऐप के जरिए आप 100% डिजिटल प्रोसेस के साथ 50 लाख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन पा सकते हैं. इसके लिए बस कुछ बेसिक डिटेल्स भरनी होती हैं, KYC कंप्लीट करना होता है और EMI सेट करनी होती है. इस सर्विस में 8 अलग-अलग लेंडर्स का ऑप्शन है और ब्याज दर 10.5% सालाना से शुरू होती है. ब्याज दर और लोन अप्रूवल आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और जॉब प्रोफाइल पर निर्भर करता है.
सूची
टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !
100% डिजिटल
तुंरत अकाउंट ट्रांसफर
कम ब्याज़ दर
कौन ले सकता है पर्सनल लोन?
भारत में कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसकी उम्र 21 से 60 साल के बीच है और जिसकी रेग्युएलर इनकम है, वो पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल हो सकता है. आमतौर पर उन व्यक्तियों को लोन जल्दी मिल जाता है, जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है और इनकम भी स्टेबल होती है.
सैलरी भी एक अहम फैक्टर है. हर बैंक या NBFC की अपनी एक कम से कम सैलरी की शर्त होती है, जिसके मुताबिक वो लोन अप्रूव करते हैं.
क्या 25 हजार सैलरी में पर्सनल लोन मिल सकता है?
अगर आपकी सैलरी 25 हजार रुपए महीना है, तो भी आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, ये बैंक पर निर्भर करता है कि वो इतनी इनकम पर लोन देना चाहते हैं या नहीं. कुछ बैंक 25 से 30 हजार की मंथली सैलरी को मिनिमम लिमिट मानते हैं, लेकिन कुछ बैंक इससे कम सैलरी वालों को भी लोन दे देते हैं.
आमतौर पर बैंक आपकी मंथली इनकम के 10 से 24 गुना तक लोन दे सकते हैं. इस हिसाब से अगर आपकी सैलरी 25 हजार है, तो आप करीब 2.5 लाख से 3 लाख रुपए तक का लोन पा सकते हैं. हालांकि, फाइनल अमाउंट बैंक की पॉलिसी और आपकी क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करेगा.
25 हजार सैलरी पर पर्सनल लोन के लिए जरूरी शर्तें
- एप्लिकेंट भारतीय नागरिक होना चाहिए
- उम्र 21 से 60 साल के बीच हो
- किसी प्राइवेट या सरकारी नौकरी में होना चाहिए
- सैलरी स्लिप और इनकम प्रूफ देना होगा
- क्रेडिट स्कोर 700 या उससे ऊपर होना चाहिए
25 हजार सैलरी पर पर्सनल लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
सारांश
क्या आप 25,000 रुपए की सैलरी पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप लेंडर्स की शर्तों को पूरा कर सकते हैं, अपने लोन अमाउंट की कैलकुलेशन कर सकते हैं और साथ ही 100% डिजिटल प्रोसेस के जरिए जल्द अप्रूवल के लिए अप्लाई कर सकते हैं.Top बैंकों/ NBFCs से
₹50 लाख
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
Disclaimer
यह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।सूची
Top बैंकों/ NBFCs से
₹50 लाख
तक का इंस्टेंट लोन पाएं