Credit Cards

Gold Price: 10 ग्राम सोने का भाव 58,000 रुपये के पार, जानें 24 से 18 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Silver Price Today 16 March 2023: आज 10 ग्राम सोने का भाव 58,000 रुपये के स्तर को पार कर गया। अभी बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोना 58,100 के ऊपर कारोबार कर रहा है। सोने के भाव में 213 रुपये की तेजी आई। कल बुधवार को 10 ग्राम सोने का भाव 58,115 पर बंद हुआ था

अपडेटेड Mar 16, 2023 पर 12:53 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: सोने का भाव आज 58,000 रुपये के स्तर को पार कर गया।

Gold Silver Price Today 16 March 2023: आज 10 ग्राम सोने का भाव 58,000 रुपये के स्तर को पार कर गया। अभी बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोना 58,100 के ऊपर कारोबार कर रहा है। सोने के भाव में 213 रुपये की तेजी आई। कल बुधवार को 10 ग्राम सोने का भाव 58,115 पर बंद हुआ था। चांदी के भाव में मामूली गिरावट आई। सिल्वर का रेट आज कल के बंद भाव से 361 रुपये गिरकर 66,500 रुपये रहा।

58,000 रुपये के ऊपर गोल्ड  

गोल्ड की कीमत आज 16 मार्च को  58,000 रुपये के ऊपर आ गई। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी तेजी रही। 22 कैरेट गोल्ड 53,000रुपये के ऊपर नजर आया। अगर आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर जान लें।


IBJA पर सोने-चांदी का  रेट

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की कल शाम के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का सुबह का भाव

मेटल 16 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) 15 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)  58115 57902 213
Gold 995 (23 कैरेट) 57882 57671 211
Gold 916 (22 कैरेट) 53233 53038 195
Gold 750 (18 कैरेट) 43586 43426 160
Gold 585 ( 14 कैरेट) 33997 33872 125
Silver 999 66500 Rs/Kg 66861 Rs/Kg  -361 Rs/Kg

गोल्ड का भाव - एक्सपर्ट की राय

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। गोल्ड हाल में 59,000 रुपये के करीब आ गया था लेकिन अब इसमें थोड़ा करेक्शन आया। आज सोने का दाम फिर 58,000 रुपये के स्तर को पार कर गया है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है।

Patanjali Foods के शेयरों की लोअर सर्किट से शानदार रिकवरी, कंपनी के इस ऐलान पर लौटी खरीदारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।