Patanjali Foods Share Price: योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) की सब्सिडियरी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के शेयरों में आज भारी बिकवाली दिख रही है। कंपनी के मैनेजमेंट की सफाई भी इस गिरावट को थाम नहीं सकी और यह 5 फीसदी गिरकर 912.90 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया। हालांकि फिर कंपनी के सीईओ के खास ऐलान के चलते इसमें अच्छी रिकवरी दिखी लेकिन अभी भी यह रेड जोन में है। फिलहाल यह 2.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 935 रुपये के भाव (Patanjali Foods Share Price) पर ट्रेड हो रहा है। इसका फुल मार्केट कैप 33,846.52 करोड़ रुपये है।
Patanjali Foods के सीईओ ने क्या कहा
स्टॉक एक्सचेंजों ने पतंजलि फूड के 21 प्रमोटर और प्रमोटर एंटिटीज के 29.25 करोड़ शेयरों को फ्रीज कर दिया है। ये शेयर मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियमों को पूरा नहीं करने के चलते फ्रीज हुए हैं। बाजार नियामक सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के नियमों के मुताबिक लिस्टेड कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग कम से कम 25 फीसदी होनी चाहिए जबकि पतंजलि फूड्स में सिर्फ 19.18 फीसदी ही है। एक्सचेंजों की कार्रवाई पर पतंजलि फूड्स के सीईओ संजीव अस्थाना ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा कि उन्हें भरोसा है कि मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग की शर्त दो महीने में पूरी हो सकती है। इसे ऑफर फॉर सेल और क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए किया जाएगा।
इस कारण विदेशी निवेश का है भरोसा
पतंजलि फूड्स के शेयर इस साल 23 फीसदी कमजोर हुए हैं। हालांकि पिछले तीन साल में यह 800 फीसदी से अधिक चढ़ा है। हाल ही में इसे एफटीएसई ऑल वर्ल्ड इंडेक्स (FTSE All World Index) में शामिल किया गया था जिसके चलते निवेशकों को भरोसा है कि इसमें विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पैसे डालेंगे। पतंजलि फूड्स के वित्तीय सेहत की बात करें तो दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 फीसदी चढ़कर 269 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 26 फीसदी उछलकर 7926 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।