Patanjali Foods के शेयरों की लोअर सर्किट से शानदार रिकवरी, कंपनी के इस ऐलान पर लौटी खरीदारी

Patanjali Foods Share Price: योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) की सब्सिडियरी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के शेयरों में आज भारी बिकवाली दिख रही है। कंपनी के मैनेजमेंट की सफाई भी इस गिरावट को थाम नहीं सकी और यह 5 फीसदी गिरकर 912.90 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया। हालांकि फिर कंपनी के सीईओ के खास ऐलान के चलते इसमें अच्छी रिकवरी दिखी लेकिन अभी भी यह रेड जोन में है

अपडेटेड Mar 16, 2023 पर 5:31 PM
Story continues below Advertisement
स्टॉक एक्सचेंजों ने बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद की सब्सिडियरी Patanjali Foods के 21 प्रमोटर और प्रमोटर एंटिटीज के 29.25 करोड़ शेयरों को फ्रीज कर दिया है। ये शेयर मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियमों को पूरा नहीं करने के चलते फ्रीज हुए हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Patanjali Foods Share Price: योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) की सब्सिडियरी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के शेयरों में आज भारी बिकवाली दिख रही है। कंपनी के मैनेजमेंट की सफाई भी इस गिरावट को थाम नहीं सकी और यह 5 फीसदी गिरकर 912.90 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया। हालांकि फिर कंपनी के सीईओ के खास ऐलान के चलते इसमें अच्छी रिकवरी दिखी लेकिन अभी भी यह रेड जोन में है। फिलहाल यह 2.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 935 रुपये के भाव (Patanjali Foods Share Price) पर ट्रेड हो रहा है। इसका फुल मार्केट कैप 33,846.52 करोड़ रुपये है।

    Patanjali Foods के प्रमोटर्स के शेयर फ्रीज, लेकिन कंपनी बेपरवाह, समझें पूरा मामला

    Patanjali Foods के सीईओ ने क्या कहा


    स्टॉक एक्सचेंजों ने पतंजलि फूड के 21 प्रमोटर और प्रमोटर एंटिटीज के 29.25 करोड़ शेयरों को फ्रीज कर दिया है। ये शेयर मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियमों को पूरा नहीं करने के चलते फ्रीज हुए हैं। बाजार नियामक सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के नियमों के मुताबिक लिस्टेड कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग कम से कम 25 फीसदी होनी चाहिए जबकि पतंजलि फूड्स में सिर्फ 19.18 फीसदी ही है। एक्सचेंजों की कार्रवाई पर पतंजलि फूड्स के सीईओ संजीव अस्थाना ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा कि उन्हें भरोसा है कि मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग की शर्त दो महीने में पूरी हो सकती है। इसे ऑफर फॉर सेल और क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए किया जाएगा।

    Multibagger Stock: 10 रुपये से सस्ते इस बैंकिंग शेयर ने 9 महीने में डबल किया पैसा, अब भी दमदार तेजी का रुझान, आपने किया है निवेश?

    इस कारण विदेशी निवेश का है भरोसा

    पतंजलि फूड्स के शेयर इस साल 23 फीसदी कमजोर हुए हैं। हालांकि पिछले तीन साल में यह 800 फीसदी से अधिक चढ़ा है। हाल ही में इसे एफटीएसई ऑल वर्ल्ड इंडेक्स (FTSE All World Index) में शामिल किया गया था जिसके चलते निवेशकों को भरोसा है कि इसमें विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पैसे डालेंगे। पतंजलि फूड्स के वित्तीय सेहत की बात करें तो दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 फीसदी चढ़कर 269 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 26 फीसदी उछलकर 7926 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Mar 16, 2023 12:19 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।