Multibagger Stock: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक South Indian Bank के शेयरों ने निवेशकों की जबरदस्त कमाई कराई है। इसके शेयर 9 महीने पहले महज 8 रुपये के आस-पास थे और अब यह दोगुने से अधिक भाव पर है यानी कि निवेशकों की पूंजी महज 9 महीने में डबल हो चुकी है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी यह और उछल सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 25 रुपये का टारगेट (South Indian Bank Target Price) फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से 45 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर फिलहाल बीएसई पर 17.27 रुपये (South Indian Bank Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं।
South Indian Bank ने तेजी से डबल किए पैसे
साउथ इंडियन बैंक के शेयर 20 जून 2022 को 7.27 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद छह महीने में ही यह 200 फीसदी चढ़कर 15 दिसंबर 2022 को 21.80 रुपये पर पहुंच गया जो एक साल का हाई लेवल है यानी निवेशकों की पूंजी छह महीने में ही तीन गुना हो गई। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और एक साल के हाई से यह 21 फीसदी फिसल चुका है। हालांकि अभी के भाव 17.27 रुपये के हिसाब से निवेशकों की पूंजी डबल है।
सितंबर 2020 में नए एमडी के आने के बाद से साउथ इंडियन बैंक लगातार नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) और एसेट क्वालिटी पर जोर दे रहा है। इसकी बैलेंस शीट तेजी से मजबूत हो रही है। ब्रोकरेज के मुताबिक नए एमडी के नेतृत्व में बैंक का मैनेजमेंट कैपिटल,सीएएसए, कॉस्टू टू इनकम, कॉम्पीटेंसी बिल्डिंग, कस्टमर फोकस और कम्प्लॉयंस की 6सी स्ट्रैटजी को लागू करने में सफल रही है।
बैंक ने अपने बिजनेस ढांचे में अहम बदलाव किया है। इसने कलेक्शंस और रिकवरी के लिए अलग टीम बना दी है ताकि नेट स्लिपेज रन रेट को कम किया जा सके। दिसंबर 2022 तिमाही में इसका स्लिपेज रेशियो तिमाही आधार पर 2.9 फीसदी से गिरकर 2 फीसदी पर आ गया है। इसी प्रकार बैंक ने अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग टीम बनाकर अपनी स्थिति मजबूत की है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और 25 रुपये का टारगेट फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।