क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) को बड़ी राहत मिली है। स्विटजरलैंड के केंद्रीय बैंक (Swiss National Bank) ने इसकी लिक्विडिटी और निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए इसे 5400 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की बात कही है। बता दें कि क्रेडिट स्विस के सबसे बड़े शेयरहोल्डर ने इसमें और पैसे डालने से इनकार कर दिया तो इसका झटका शेयरों पर पड़ा और एक ही दिन में यह 25 फीसदी टूट गया। इसके चलते निवेशकों में वैश्विक वित्तीय संकट की आशंका बढ़ी लेकिन अब स्विस सेंट्रल बैंक के सपोर्ट से इसे राहत मिल सकता है। स्विस सेंट्रल बैंक के ऐलान से अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई मार्केट में बिकवाली को थामने को मदद मिली।
2008 संकट के बाद पहली बार किसी बड़े बैंक को मिली ऐसी राहत
आज सुबह क्रेडिट स्विस ने आज जानकारी दी कि यह स्विस नेशनल बैंक से 5 हजार करोड़ स्विस फ्रैंक (5400 करोड़ डॉलर) का कर्ज ले सकता है। बुधवार को बैंक के अथॉरिटीज ने आश्वस्त किया कि क्रेडिट स्विस सिस्टम के लिए महत्वपूर्ण बैंकों पर लगाए गए कैपिटल और लिक्विडिटी की शर्तों को पूरा करती है तो ऐसे में जरूरत पड़ने पर यह सेंट्रल बैंक से कर्ज ले सकता है। कोरोना महामारी जैसे संकट के समय पर केंद्रीय बैंक आमतौर पर बैंकों को कर्ज देते रहे हैं लेकिन 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद से यह पहली बार है जब किसी बड़े वैश्विक बैंक को इस प्रकार की लाइफलाइन मिली है।
क्रेडिट स्विस पिछले कुछ समय से चुनौतियों से जूझ रहा है और इसके शेयरों की कीमत तीन महीने में एक तिहाई के करीब घट चुकी है। हालांकि जब बैंक के सबसे बड़े शेयरहोल्डर सऊदी नेशनल बैंक ने इसमें और पैसे डालने से इनकार किया तो शेयरों की बिकवाली और तेज हो गई। इसके पास क्रेडिट स्विस के 9.9 फीसदी शेयर हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर यह क्रेडिट स्विस दिवालिया होता है तो 2008 के वैश्विक आर्थिक संकट जैसी स्थिति फिर हो सकती है। हालांकि अब इसे स्विस नेशनल बैंक ने बड़ी राहत दी है।