फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज एमएनसी क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) की इनवेस्टमेंट बैंकिंग इकाई का आईपीओ आ सकता है। क्रेडिट स्विस ग्रुप एजी के टॉप एक्जेक्यूटिव के मुताबिक इसकी इनवेस्टमेंट बैंकिंग इकाई Credit Suisse First Boston का आईपीओ 2025 तक लाने की तैयारी हो रही है। क्रेडिट स्विस के सीईओ उलरिख कोर्नर (Ulrich Koerner) ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में ये बातें कही। उनका कहना है कि फर्स्ट बोस्टन को निवेश चाहिए और इसके लिए 2025 तक आईपीओ लाने की पूरी योजना तैयार कर ली गई है।
एंकर निवेशक ही नहीं, थर्ड पार्टी भी दिखा रहे दिलचस्पी
क्रेडिट स्विस के सीईओ से जब पूछा गया कि क्या वह एंकर निवेश से बाचतीत कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि ऐसा है तो लेकिन सिर्फ एंकर निवेशक ही नहीं बल्कि थर्ड पार्टी भी निवेश की दिलचस्पी दिखा रहे हैं। भारी घाटे और कई स्कैंडल्स के बीच अपने एंप्लॉयीज को रोकने के लिए फर्स्ट बोस्टन जूझ रहा है। इस वजह से पिछले साल ही उलरिख ने अपने रीस्ट्रक्चरिंग प्लान में इसकी झलक पेश कर दी थी। क्रेडिट स्विस से फर्स्ट बोस्टन का कारोबार अलग करने की कोशिशों में उलरिख मर्जर एंड एक्विजिशंस (M&A) पर सलाह देने जैसे अहम मसलों पर काफी ध्यान दे रहे हैं। इसके अलावा पैरेंट कंपनी की पूंजी बढ़ाने पर भी जोर रहेगा।
क्रेडिट स्विस ने ऐलान किया है कि फर्स्ट बोस्टन के सीनियर लीडर्स को 20 फीसदी तक शेयर मिलेंगे। वहीं एंप्लॉयीज को आईपीओ के बाद शेयर मिलेंगे जो तीन साल बाद ही एक्टिव होंगे यानी तीन साल बाद ही वे इसका लेन-देन कर सकेंगे। उलरिख के मुताबिक इस योजना का खाका खींचने वाले बोर्ड के पूर्व सदस्य Michael Klein के इनवेस्टमेंट बैंक बुटिक को क्रेडिट स्विस फर्स्ट बोस्टन में मिला दिया जाएगा। हालांकि फर्स्ट बोस्टन में क्रेडिट स्विस की सबसे बड़ी हिस्सेदारी बनी रहेगी।