Credit Cards

Divgi के शेयरों की बल्क में खरीदारी, इस भाव पर हुआ लेन-देन

ऑटो पार्ट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी Divgi Torqtransfer Systems की मंगलवार को घरेलू मार्केट में सुस्त एंट्री हुई। हालांकि दिन के आखिरी तक बड़ी-बड़ी खरीदारी के चलते यह इश्यू प्राइस से ऊपर बंद हुआ। क्वांट म्यूचुअल फंड और Sageone Investment Managers LLP ने मंगलवार को इसके 37.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। दिवगी के शेयरों के चाल की बात करें तो मार्केट में एंट्री के दिन यह 557.20 रुपये के भाव तक फिसल गया था और खरीदारी के चलते उछलकर यह 615.75 रुपये पर पहुंच गया

अपडेटेड Mar 15, 2023 पर 8:58 AM
Story continues below Advertisement
क्वांट म्यूचुअल फंड ने दिवगी के 2.63 लाख शेयर 588.87 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। वहीं Sageone Investment Managers LLP ने 597.59 रुपये के भाव पर 3.6 लाख शेयरों की खरीदारी की।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ऑटो पार्ट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी Divgi Torqtransfer Systems की मंगलवार को घरेलू मार्केट में सुस्त एंट्री हुई। हालांकि दिन के आखिरी तक बड़ी-बड़ी खरीदारी के चलते यह इश्यू प्राइस से ऊपर बंद हुआ। क्वांट म्यूचुअल फंड और Sageone Investment Managers LLP ने मंगलवार को इसके 37.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। दिवगी के शेयरों के चाल की बात करें तो मार्केट में एंट्री के दिन यह 557.20 रुपये के भाव तक फिसल गया था और खरीदारी के चलते उछलकर यह 615.75 रुपये पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में बीएसई पर 605.15 रुपये के भाव (Divgi Torqtransfer Systems Share Price) पर बंद हुआ। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 590 रुपये में जारी हुए थे।

    किस भाव पर हुई Divgi Torqtransfer Systems में खरीदारी

    क्वांट म्यूचुअल फंड ने दिवगी के 2.63 लाख शेयर 588.87 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। वहीं Sageone Investment Managers LLP ने 597.59 रुपये के भाव पर 3.6 लाख शेयरों की खरीदारी की। यह खरीदारी खुले मार्केट में लेन-देन के जरिए हुई है। वहीं मॉर्गन स्टैनले एशिया (सिंगापुर) ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी। मॉर्गन स्टैनले ने अपने पास के 3.73 लाख शेयरों को 590.32 रुपये के भाव पर बेचे हैं।


    2

    Divgi TorqTransfer Listing: वोलेटाइल मार्केट में शेयरों की सुस्त एंट्री, इश्यू प्राइस से भी नीचे फिसले भाव

    एक्सपर्ट्स ने दी है शेयर होल्ड करने की सलाह

    दिवगी के 412 करोड़ रुपये का आईपीओ 1-3 मार्च के बीच खुला था और 5.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था। हालांकि मंगलवार 14 मार्च को इसकी लिस्टिंग खास नहीं रही लेकिन एक्सपर्ट्स ने इसे होल्ड करने की सलाह दी है। अधिकतर मार्केट एक्सपर्ट्स कंपनी की मजबूत बिजनेस ग्रोथ आउटलुक, लगातार बेहतर वित्तीय प्रदर्शन, क्लाइंट्स के साथ हेल्दी लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप और सही वैल्यूएशन के चलते इसे होल्ड करने की सलाह दी है।

    कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021-22 में सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 186.58 रुपये से बढ़कर 233.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 38.04 करोड़ रुपये से 46.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अभी इसके कर्नाटक और महाराष्ट्र में तीन मैनुफैक्चरिंग और एसेंबली प्लांट्स हैं और अब महाराष्ट्र में एक नया प्लांट भी शुरू होने वाला जो वित्त वर्ष 2024 में चालू हो सकता है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।