Credit Cards

Cello World IPO: सेलो वर्ल्ड की आईपीओ लाने की तैयारी, 5 इनवेस्टमेंट बैंकरों से बातचीत जारी, जून में मिल सकती है गुड न्यूज

Cello World IPO: किचन से जुड़े आइटम्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी सेलो वर्ल्ड (Cello World) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ वैल्यूएशन के हिसाब से 2000-2500 करोड़ रुपये का हो सकता है। जानकारी के मुताबिक इस इश्यू के तहत नए शेयर जारी हो सकते हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री भी हो सकती है

अपडेटेड Mar 16, 2023 पर 9:48 AM
Story continues below Advertisement
Cello World IPO के जरिए आईसीआईसीआई वेंचर अपने शेयरों की बिक्री कर सकती है। नवंबर 2022 में इसने सेलो वर्ल्ड में 360 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया था।

Cello World IPO: किचन से जुड़े आइटम्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी सेलो वर्ल्ड (Cello World) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ वैल्यूएशन के हिसाब से 2000-2500 करोड़ रुपये का हो सकता है। जानकारी के मुताबिक इस इश्यू के तहत नए शेयर जारी हो सकते हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री भी हो सकती है। इस काम के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स एडवाइजर्स के तौर पर जुड़े हुए हैं।

जून या इसके बाद दाखिल होगा Cello World IPO का ड्राफ्ट

इस आईपीओ के जरिए आईसीआईसीआई वेंचर अपने शेयरों की बिक्री कर सकती है। नवंबर 2022 में इसने सेलो वर्ल्ड में 360 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया था। निवेश के समय आईसीआईसीआई वेंचर के सीनियर डायरेक्टर (प्राइवेट इक्विटी) गगनदीप सिंह ने कहा था कि आने वाले समय पर ब्रांड और प्रीमियम सामानों पर जोर बढ़ने पर सेलो वर्ल्ड की ग्रोथ में तेजी आएगी। इसके अलावा प्रमोटर ग्रुप भी अपनी हिस्सेदारी घटा सकता है। बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जून या इसके बाद दाखिल हो सकता है।


Patanjali Foods के प्रमोटर्स के शेयर फ्रीज, लेकिन कंपनी बेपरवाह, समझें पूरा मामला

कंपनी के बारे में डिटेल्स

राठौड़ परिवार ने सेलो ग्रुप की शुरुआत मुंबई में 1967 में की थी। इसने प्लास्टिक पीवीसी फुटवियर और चूड़ियां बनाने के लिए एक छोटी फैक्ट्री स्थापित की थी और अब इसके 14 कैटेगरी 10,000 से अधिक प्रोडक्ट्स बिक रहे हैं। यह कंपनी ड्रिंकवेयर, ओपलवेयर और किचन अप्लायंसेज से लेकर क्लीनिंग ऐड्स, बाथरूम एक्सेसरीज और सैनिटाइजर जैसी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स बेचती है जिनका इस्तेमाल होटल, रेस्तरां और कैटरिंग में भी होता है। इसके प्रोडक्ट्स का निर्यात भी होता है।

कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसकी 18 फैक्ट्रियां, 26 लाख स्क्वॉयर फीट का मैनुफैक्चरिंग एरिया, 9 हजार फैक्ट्री एंप्लॉयीज, 450 कॉरपोरेट एंप्लॉयीज और 1200 सेल्स एंप्लॉयीज हैं। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री 300 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स के करीब 30 हजार रिटेल आउटलेट्स पर होती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।