Credit Cards

Gold Price: सोने के भाव में आज आई 500 रुपये की गिरावट, ये रहा 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Silver Price Today 3 April 2023: आज सोने का भाव 59200 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। सोने का भाव 500 रुपये गिरकर 59,251 रुपये के स्तर पर खुला। 31 मार्च को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 59,751 रुपये पर बंद हुआ था। आज चांदी के भाव में भी नरमी रही। चांदी का रेट 71,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Apr 03, 2023 पर 12:37 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: आज सोने के भाव में गिरावट रही।

Gold Silver Price Today 3 April 2023: आज  सोने का भाव 59200 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। सोने का भाव 500 रुपये गिरकर 59,251 रुपये के स्तर पर खुला। 31 मार्च को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 59,751 रुपये पर बंद हुआ था। आज चांदी के भाव में भी नरमी रही। चांदी का रेट 71,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

59,200 रुपये के ऊपर गोल्ड  

24 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 3 अप्रैल को 59,251 रुपये रही। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी गिरावट रही। 22 कैरेट गोल्ड  458 रुपये गिरकर 54,274 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर जान लें।


IBJA पर सोने-चांदी का  रेट 

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना 31 मार्च के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 3 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 31 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 59251 59751 -500
Gold 995 (23 कैरेट) 59014 59512 -498
Gold 916 (22 कैरेट) 54274 54732 -458
Gold 750 (18 कैरेट) 44438 44813 -375
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34662 34954 -292
Silver 999 71173 Rs/Kg 71582 Rs/Kg -410 Rs/Kg

गोल्ड का भाव - एक्सपर्ट की राय

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर साल 2023 में कब तक आएगा।

Udayshivakumar Infra IPO Listing: FY24 की पहली लिस्टिंग ने किया निराश, लोअर सर्किट पर आए शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।