Udayshivakumar Infra IPO Listing: वित्त वर्ष 2023-24 की पहली लिस्टिंग खास नहीं रही। आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था लेकिन आज लिस्टिंग हुई तो शेयर लोअर सर्किट पर आ गए। सड़कें बनाने वाली दिग्गज कंपनी उदयशिवकुमार इंफ्रा के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। 35 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले यह 1.75 रुपये लुढ़ककर लिस्ट हुआ यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन नहीं मिला। पहले ही दिन इसके शेयर 33.25 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गए। वहीं दूसरी तरफ उदयशिवकुमार इंफ्रा के 66 करोड़ रुपये के आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और यह ओवरऑल 32 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। यह इश्यू 20-23 मार्च 2023 के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।
Udayshivakumar Infra के इश्यू को मिला था शानदार रिस्पांस
उदयशिवकुमार इंफ्रा का आईपीओ 20 मार्च से 23 मार्च तक खुला था। 66 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी हुए हैं। इसका प्राइस बैंड 33-35 रुपये और 428 शेयरों का लॉट तय किया गया था। इश्यू को हर कैटेगरी के निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 42.92 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का 64.08 गुना और खुदरा निवेशकों का 14.95 गुना आरक्षित है। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
सड़कें बनाने वाली कंपनी उदयशिवकुमार इंफ्रा सड़कों के अलावा नहरों, पुलों और बिल्डिंग्स बनाने के प्रोजेक्ट्स लेती है। इसका कारोबार मुख्य रूप से कर्नाटक में फैला हुआ है। कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसका टर्नओवर वित्त वर्ष 1995-1996 में 10 लाख रुपये से वित्त वर्ष 2020-21 में यह 224.93 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। वहीं कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2020 में इसे 10.49 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2021 में घटकर 9.32 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि फिर यह पटरी पर लौटी और अगले ही वित्त वर्ष 2021-22 में इसे 12.15 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2022 में 10.02 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ था।