Gold Rate Today In India: लगातार दूसरे दिन चमका गोल्ड, चांदी ने नहीं दिया साथ, 10 बड़े शहरों में अब ये है भाव

Gold-Silver Rate Today: गोल्ड के भाव आज लगातार दूसरे दिन मजबूत हुए हैं तो चांदी ने उल्टी चाल चली औल लगातार दूसरे दिन इसकी चमक फीकी पड़ी है। चेक करें कि देश के दस अहम शहरों में किस भाव पर गोल्ड की बिक्री हो रही है और जानिए कि गोल्ड-सिल्वर के भाव को किन बातों से सपोर्ट मिल रहा है और आगे इसकी चाल कैसी रह सकती है?

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 7:38 AM
Story continues below Advertisement
Gold Rate Today In India: अमेरिकी फेड की तरफ से ब्याज दरों में कटौती का ऐलान होगा या नहीं, इसे लेकर मार्केट में मिला-जुला रुझान है और इसका असर सोने और चांदी की चाल पर भी दिख रहा है। (File Photo- Pexels)

Gold Rate Today In India: अमेरिकी फेड की तरफ से ब्याज दरों में कटौती का ऐलान होगा या नहीं, इसे लेकर मार्केट में मिला-जुला रुझान है और इसका असर सोने और चांदी की चाल पर भी दिख रहा है। गोल्ड के भाव आज लगातार दूसरे दिन मजबूत हुए हैं तो चांदी ने उल्टी चाल चली औल लगातार दूसरे दिन इसकी चमक फीकी पड़ी है। राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹10 और 22 कैरट गोल्ड भी ₹10 महंगा हुआ है। दो दिन में 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम ₹330 और 22 कैरट गोल्ड के भाव ₹310 ऊपर चढ़े हैं। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सस्ती हुई है। एक दिन की स्थिरता के बाद दो दिनों में एक किलो चांदी ₹2100 फिसली है।

सिटीवाइज गोल्ड के भाव

देश के 10 बड़े शहरों में 10 ग्राम 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत क्या है, आइए जानते हैं...

  शहर   22 कैरट 10 ग्राम गोल्ड भाव   24 कैरट 10 ग्राम गोल्ड भाव
 दिल्ली   ₹1,15,110  ₹1,25,560
 मुंबई  ₹1,14,960   ₹1,25,410
कोलकाता  ₹1,14,960  ₹1,25,410
 चेन्नई   ₹1,15,390  ₹1,25,880
 बेंगलुरु   ₹1,14,960  ₹1,25,410
 हैदराबाद  ₹1,14,960  ₹1,14,960
 लखनऊ   ₹1,15,110  ₹1,25,560
 पटना  ₹1,135,010   ₹1,25,460
 जयपुर  ₹1,15,110  ₹1,25,560
अहमदाबाद  ₹1,15,010  ₹1,25,460


एक दिन की स्थिरता के बाद चांदी लगातार दूसरे दिन फिसली

चांदी की बात करें तो लगातार दो दिनों में दिल्ली में इसके भाव प्रति किग्रा ₹2100 कम हुए हैं। इससे पहले एक दिन चांदी स्थिर थी और उसके एक दिन पहले यह प्रति किग्रा ₹4100 सस्ती हुई थी और फिर उससे पहले लगातार पांच दिनों में प्रति किग्रा ₹20600 महंगी हुई थी। आज 18 नवंबर को दिल्ली में चांदी ₹1,66,900 प्रति किलोग्राम में बिक रही है। आज इसके भाव प्रति किग्रा ₹100 गिरे हैं। बाकी अहम महानगरों की बात करें तो मुंबई और कोलकाता में भी यह इसी भाव पर बिक रही है लेकिन चेन्नई में चांदी के भाव प्रति किग्रा ₹1,72,900 हैं यानी कि चारों बड़े महानगरों में सबसे महंगी चांदी चेन्नई में है।

क्या है आगे रुझान?

मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज) राहुल कलंत्री का कहना है कि शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव के बावजूद, राजकोषीय और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच केंद्रीय बैंक की खरीदारी और सुरक्षित निवेश की मांग के कारण सोना दशकों में अपने सबसे मजबूत सालाना परफॉरमेंस की राह पर बना हुआ है। उनका कहना है कि अमेरिकी ब्याज दरों पर फेड पॉलिसी के जारी होने तक गोल्ड और सिल्वर में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।

Nirmal Bang Securities के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल शाह का कहना है कि फिलहाल सोना काफी रिस्क क्लास की तरह काम कर रहा है। कोई भी एसेट क्लास जब नया लेवल (चाहे वह ऊपर की तरफ हो या नीचे की तरफ) बनाने वाला होता है तब कंसोलिडेशन देखने को मिलता है। इसी वक्त सोना भी वहीं कर रहा है। ऐसे में निवेशकों को उन्होंने सलाह दी है कि गोल्ड को लेकर आक्रामक न हों।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।