Credit Cards

Gold Price: खुशखबरी! अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सस्ता हुआ सोना, जानिए आज कितने कम हो गए दाम

Gold Silver Price Today 21 April 2023: अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सोने के भाव में गिरावट आई है। हालांकि, 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट अभी भी 60,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है। कल शाम को गोल्ड का भाव 60,616 रुपये पर बंद हुआ था लेकिन आज इसमें सुबह से ही नरमी का दौर बना हुआ है

अपडेटेड Apr 21, 2023 पर 1:12 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सोने के दाम में आई गिरावट।

Gold Silver Price Today 21 April 2023: अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सोने के भाव में गिरावट आई है। हालांकि, 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट अभी भी 60,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है। कल शाम को गोल्ड का भाव 60,616 रुपये पर बंद हुआ था लेकिन आज इसमें सुबह से ही नरमी का दौर बना हुआ है। हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों के दामों में गिरावट रही। सोने का रेट 170 रुपये कम होकर 60,446 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आज चांदी के भाव में 656 रुपये की नरमी रही और चांदी का रेट 74,763 रुपये पर आ गया।

अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सोने के भाव में रही गिरावट 

देश भर में अक्षय तृतीया का त्योहार कल 22 अप्रैल शनिवार को मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया के दौरान ज्यादातर सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है लेकिन इस बार देखना होगा कि शाम तक भाव किस दिशा में जाते हैं। कल शनिवार के कारण बुलियन मार्केट बंद रहेगा जिसके कारण आज शाम का रेट ही कल का रेट होगा। अक्षय तृतीया से एक दिन पहले आज 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी गिरावट रही। 22 कैरेट गोल्ड 155 रुपये की गिरवट के साथ 55,369 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने या बेचने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर जान लें।


बीते साल की तुलना में इस बार अक्षय तृतीया पर सोने के भाव में 10,000 रुपये की तेजी आई

बीते साल अक्षय तृतीया पर सोने का भाव 50,808 रुपये था। बीते साल के मुकाबले इस साल सोने के भाव में अक्षय तृतीया के दिन 19 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। इस साल कीमतें 60,000 रुपये के ऊपर चल रही हैं।

IBJA पर सोने-चांदी का रेट 

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल 20 अप्रैल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 21 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 20 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 60446 60616 -170
Gold 995 (23 कैरेट) 60204 60373 -169
Gold 916 (22 कैरेट) 55369 55524 -155
Gold 750 (18 कैरेट) 45335 45462 -127
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35361 35460 -99
Silver 999 74763 Rs/Kg 75419 Rs/Kg -656 Rs/Kg

गोल्ड का भाव - एक्सपर्ट की राय

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर साल 2023 में कब तक आएगा।

वोडा-आइडिया में बिड़ला की फिर से मंगल एंट्री, 10% उछल गए शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।