Voda Idea Share Price: वित्तीय दबावों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में आज खरीदारी का दमदार रुझान दिख रहा है। शेयरों में खरीदारी का यह रुझान कुमार मंगलम बिड़ला की करीब दो साल बाद बोर्ड में एंट्री को लेकर दिख रहा है। इसके चलते वोडा आइडिया के शेयर इंट्रा-डे में 9.74 फीसदी उछलकर 6.65 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफा वसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई है और फिलहाल बीएसई पर यह 6.11 फीसदी की मजबूती के साथ 6.43 रुपये पर ट्रेड हो रहा है।
दो साल पहले बिड़ला ने छोड़ दिया था चेयरमैन का पद
कुमार मंगलम बिड़ला ने दो साल पहले 2021 में कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके जाने के बाद तो वोडाफोन आइडिया के शेयरों में एक बार फिर भारी बिकवाली शुरू हो गई। कमजोर तिमाहियों के चलते पिछले महीने 31 मार्च 2023 को यह 5.70 रुपये के भाव पर आ गया था जो एक साल का निचला स्तर है। हालांकि अब कुमार मंगलम बिड़ला कंपनी के बोर्ड में एडीशनल डायरेक्टर के तौर पर वापस लौटे हैं तो निवेशकों ने उनका शानदार स्वागत किया और शेयर 10 फीसदी चढ़ गए।
भारी वित्तीय दबावों से जूझ रही है Voda Idea
वोडा आइडिया नगदी संकट से जूझ रही है क्योंकि पिछली कई तिमाही से इसका मार्केट शेयर सिकुड़ रहा है। 200 करोड़ डॉलर के बकाए को फरवरी में सरकार की इक्विटी हिस्सेदारी में बदलने से पहले वोडाफोन आइडिया पर 2.23 लाख करोड़ रुपये (2718 करोड़ डॉलर) का नेट कर्ज था। अब सरकार की इसमें मेजॉरिटी हिस्सेदारी है। 2021 में केंद्र सरकार ने वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक बेलआउट पैकेज पेश किया था। इसके तहत कंपनियों को अपने बकाए को इक्विटी में बदलने की सहूलियत दी गई।