Yes Bank Share Price: Q4 नतीजे से एक दिन पहले फिसला शेयर, निवेश के लिए कैसे बनाएं स्ट्रैटजी?

Yes Bank Share Price: कल मार्च 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजे आने के एक दिन पहले यस बैंक के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। शुरुआत में आधा फीसदी की मजबूती के बाद अब यह एक फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। आज लगातार तीसरे दिन इसमें कमजोरी दिख रही है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने इसमें निवेश के लिए खास स्ट्रैटजी सुझाई है

अपडेटेड Apr 21, 2023 पर 5:29 PM
Story continues below Advertisement
घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक मार्च 2023 तिमाही में Yes Bank की ब्याज से नेट इनकम सालाना आधार पर 6 फीसदी और तिमाही आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 1923.8 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। वहीं बैंक का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 524 फीसदी बढ़कर 321.7 करोड़ रुपये हो सकता है।

Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर का दिग्गज बैंक यस बैंक (Yes Bank) कल यानी शनिवार 22 अप्रैल को मार्च 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेगा। नतीजे आने के एक दिन पहले आज इसके शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 16.33 रुपये में मिल रहा है। हालांकि इंट्रा-डे में यह आधा फीसदी उछलकर 16.61 रुपये पर पहुंच गया था। कुछ दिनों पहले मार्च तिमाही में रिकॉर्ड संख्या में शेयरहोल्डर्स का खुलासा होने पर इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ गई थी।

मंगलवार 18 अप्रैल को यह 8 फीसदी से अधिक उछल गया था। हालांकि फिर लगातार तीसरे दिन आज यह कमजोर हुआ है। यह 50 लाख से अधिक शेयरहोल्डर्स वाली पहली भारतीय कंपनी बन चुकी है। शेयरों की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें साइडवेज ट्रेंड देख रहे हैं और 20 रुपये के लेवल को अहम मान रहे हैं।

Yes Bank पर LIC और बैंकों का भरोसा कायम, लेकिन MFs और विदेशी निवेशकों ने बेचे शेयर, अब इतनी है हिस्सेदारी

Yes Bank में निवेश के लिए कैसी हो स्ट्रैटजी


घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक बैंक के शेयरों में साइडवेज ट्रेंड दिख रहा है यानी कि सप्लाई और डिमांड लगभग बराबर ही है। उनका कहना है कि यस बैंक के शेयरों के लिए 20 रुपये का लेवल रेजिस्टेंस के तौर पर काम कर रहा है और अगर यह इससे ऊपर बंद होने में सफल होता है तो यह 23-26 रुपये के लेवल को भी छू सकता है। अभी की बात करें तो मौजूदा लेवल से लेकर 14 रुपये के आस-पास तक 20 रुपये के टारगेट पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 11 रुपये का स्टॉप लॉस रखने की सलाह है।

YES Bank के शेयरों में आएगी तेजी? Q4 में तिमाही आधार पर कई गुना बढ़ सकता है बैंक का मुनाफा

नतीजों को लेकर क्या है अनुमान

घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक मार्च 2023 तिमाही में बैंक की ब्याज से नेट इनकम सालाना आधार पर 6 फीसदी और तिमाही आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 1923.8 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। वहीं बैंक का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 524 फीसदी बढ़कर 321.7 करोड़ रुपये हो सकता है। जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक बैंक का नेट इंटेरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 21.7 फीसदी और तिमाही आधार पर 12.4 फीसदी बढ़कर 2215.1 करोड़ रुपये हो सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Apr 21, 2023 11:49 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।