Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर का दिग्गज बैंक यस बैंक (Yes Bank) कल यानी शनिवार 22 अप्रैल को मार्च 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेगा। नतीजे आने के एक दिन पहले आज इसके शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 16.33 रुपये में मिल रहा है। हालांकि इंट्रा-डे में यह आधा फीसदी उछलकर 16.61 रुपये पर पहुंच गया था। कुछ दिनों पहले मार्च तिमाही में रिकॉर्ड संख्या में शेयरहोल्डर्स का खुलासा होने पर इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ गई थी।
मंगलवार 18 अप्रैल को यह 8 फीसदी से अधिक उछल गया था। हालांकि फिर लगातार तीसरे दिन आज यह कमजोर हुआ है। यह 50 लाख से अधिक शेयरहोल्डर्स वाली पहली भारतीय कंपनी बन चुकी है। शेयरों की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें साइडवेज ट्रेंड देख रहे हैं और 20 रुपये के लेवल को अहम मान रहे हैं।
Yes Bank में निवेश के लिए कैसी हो स्ट्रैटजी
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक बैंक के शेयरों में साइडवेज ट्रेंड दिख रहा है यानी कि सप्लाई और डिमांड लगभग बराबर ही है। उनका कहना है कि यस बैंक के शेयरों के लिए 20 रुपये का लेवल रेजिस्टेंस के तौर पर काम कर रहा है और अगर यह इससे ऊपर बंद होने में सफल होता है तो यह 23-26 रुपये के लेवल को भी छू सकता है। अभी की बात करें तो मौजूदा लेवल से लेकर 14 रुपये के आस-पास तक 20 रुपये के टारगेट पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 11 रुपये का स्टॉप लॉस रखने की सलाह है।
नतीजों को लेकर क्या है अनुमान
घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक मार्च 2023 तिमाही में बैंक की ब्याज से नेट इनकम सालाना आधार पर 6 फीसदी और तिमाही आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 1923.8 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। वहीं बैंक का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 524 फीसदी बढ़कर 321.7 करोड़ रुपये हो सकता है। जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक बैंक का नेट इंटेरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 21.7 फीसदी और तिमाही आधार पर 12.4 फीसदी बढ़कर 2215.1 करोड़ रुपये हो सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।