Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों ने बुधवार 19 अप्रैल को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की। हालांकि अंत में यह शेयर 1.20% की गिरावट के साथ 16.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। इससे पहले मंगलवार को कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयरों में 9 फीसदी की जोरदार उछाल आई थी। यस बैंक के शेयरों में यह खरीदारी ऐसे समय में देखी जा रही है, जब बैंक आगामी 22 अप्रैल को अपने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाला है। कुछ एनालिस्ट्स का मानना है कि Yes Bank का शुद्ध मुनाफे तिमाही आधार पर कई गुना बढ़ सकता है।
हालांकि इसका प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) तिमाही आधार पर सुस्त रह सकता है। जबकि सालाना आधार पर अच्छी ग्रोथ दर्ज कर सकता है। अधिकतर एनालिस्ट्स ने इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी सुस्त रहने की संभावना जताई है। हालांकि इसके नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities) के मुकाबिक, YES Bank का नेट इंटरेस्ट इनकम मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 6 फीसदी और तिमाही आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 1,923.8 करोड़ रह सकता है।
वहीं उसने बैंक का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 524% बढ़कर 321.7 करोड़ रहने का अनुमान जताया है। हालांकि सालाना आधार पर यह मुनाफा 12 फीसदी कम होगा। ब्रोकरेज को बैंक के NIM में 6 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है, जो इसके बढ़ते ग्रोथ को दिखाता है।
वहीं जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) को यस बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 21.7 फीसदी और तिमाही आधार पर 12.4 फीसदी बढ़कर 2,215.1 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। हालांकि ब्रोकरेज के बैंक का PPOP तिमाही आधार पर 6.7 फीसदी गिरकर 852.4 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
जेएम फाइनेंशियल ने यस बैंक का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 686.6 फीसदी बढ़कर 405 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। वहीं सालाना आधार पर PPOP और PAT में दोहरे अंकों में ग्रोथ की उम्मीद है।
टारगेट प्राइस की बात करें तो कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने यस बैंक को रेड्यूस रेटिंग के साथ 16 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं जेएम फाइनेंशियल ने भी इसी टारगेट प्राइस के साथ 'होल्ड' रेटिंग दिया है। हालांकि कुछ अन्य एनालिस्ट्स ने टेक्निकल चार्ट के आधार पर इसमें शॉर्ट-टर्म रैली की संभावना जताई है।
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।