Rekha Jhunjhunwala Portfolio: एपटेक लिमिटेड (Aptech Ltd) का शेयर बुधवार 19 अप्रैल को 6.12% की जोरदार तेजी के साथ 455 रुपये पर पहुंच गया, जो अब पिछले 15 सालों का इसका नया उच्चतम स्तर है। एपटेक लिमिटेड के शेयरों का पिछला उच्च स्तर 448.5 रुपये था, जो इसने दिसंबर 2007 में छुआ था। सिर्फ पिछले 2 दिनों में एपटेक के शेयरों में 11 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है, जबकि इस दौरान शेयर बाजार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब यह अगले कुछ दिनों मे अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है।
10 महीने में मल्टीबैगर रिटर्न
एपटेक लिमिटेड, उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है, जिसने सिर्फ पिछले 10 महीनों में अपने निवेशकों के पैसे दोगुने कर दिए हैं। जून 2022 में इसके शेयर करीब 199 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो अब बढ़कर 455 रुपये पर पहुंच गया है। इस तरह पिछले 10 महीनों में इस शेयर ने करीब 127% का रिटर्न दिया है।
रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala), एपटेक लिमिटेड के प्रमोटरों में से एक हैं। वह शेयर बाजार के दिग्गज दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं। मौजूदा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, एपेटक लिमिटेड में उनकी करीब 23.35 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं रेयर इक्विटी प्राइवेट लिमिटेड के पास कंपनी की 20.39 फीसदी हिस्सेदारी है।
दिसंबर तिमाही में 17.7 करोड़ का शुद्ध मुनाफा
एपटेक लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के दौरान शानदार नतीजे पेश किए थे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 36.7 फीसदी बढ़कर 17.76 करोड़ रुपये रहा था, जो इसकी पिछली तिमाही में 13.55 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का कुल इनकम तिमाही आधार पर करीब 9 फीसदी बढ़कर 120.28 करोड़ रुपये रहा था, जो इसकी पिछली तिमाही में 110.38 करोड़ रुपये था।
बता दें कि एपटेक और इसकी सहायक कंपनियां मुख्य रूप से एजुकेशन ट्रेनिंग और एसेसमेंट सॉल्यूशंस से जुड़ी सेवाओं को मुहैया कराने के कारोबार में हैं। यह एक ग्लोबल लर्निंग सॉल्यूशंस कंपनी है जिसने पिछले तीन दशकों में एजुकेशन और ट्रेनिंग बिजनेस में अपना अलग मुकाम बनाया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।