Credit Cards

Gold Price: 56,000 रुपये के करीब आया 10 ग्राम सोने का भाव, चेक करे लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 24th February 2023: आज हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिली है। 10 ग्राम सोने का भाव 56,000 रुपये के और करीब आ गया है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 42 रुपये गिरकर 56,038 रुपये पर कारोबार करता नजर आया

अपडेटेड Feb 24, 2023 पर 1:36 PM
Story continues below Advertisement
सोने क भाव में आज फिर मामूली गिरावट आई।

Gold Silver Price Today 24th February 2023: आज हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिली है। 10 ग्राम सोने का भाव 56,000 रुपये के और करीब  आ गया है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 42 रुपये गिरकर 56,038 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। कल 10 ग्राम सोने का भाव 56,080 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी के भाव में भी आज गिरावट रही। सिल्वर का रेट 633 रुपये गिरकर 64,549 रुपये पर आ गया है।

56,000 रुपये के करीब आया गोल्ड  

गोल्ड 56,000 रुपये के करीब आग गया है।  वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें 38 रुपये की गिरवट आई। ये 51,331 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर आपके घर में जल्द शादी होने वाली है और आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर चेक कर लें।


IBJA पर सोने-चांदी का रेट

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल गुरुवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने का भाव

मेटल 24 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 23 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)  56038 56080 -42
Gold 995 (23 कैरेट) 55814 55855 -41
Gold 916 (22 कैरेट) 51331 51369 -38
Gold 750 (18 कैरेट) 42029 42060 -31
Gold 585 ( 14 कैरेट) 32782 32807 -25
Silver 999 64549 Rs/Kg 65182 Rs/Kg -633 Rs/Kg

गोल्ड का भाव - एक्सपर्ट की राय

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। गोल्ड हाल में 59,000 रुपये के करीब आ गया था लेकिन हाल फिलहाल में इसमें करेक्शन आया है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है।

MD-CEO के इस्तीफे पर 8% टूट गया Mahindra Lifespace, कब तक सुधरेगा सेंटिमेंट?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।