MD-CEO के इस्तीफे पर 8% टूट गया Mahindra Lifespace, कब तक सुधरेगा सेंटिमेंट?

Mahindra Lifespace Developers Share Price: महिंद्रा ग्रुप की रीयल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के शेयर आज करीब 8 फीसदी टूट गए। कंपनी के एमडी और सीईओ अरविंद सुब्रमणियन के इस्तीफे के एलान पर शेयरों पर बिकवाली का दबाव बढ़ा। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया है। जानिए अब निवेशकों का सेंटिमेंट किस हिसाब से तय होगा

अपडेटेड Feb 24, 2023 पर 11:41 AM
Story continues below Advertisement
महिंद्रा ग्रुप की रीयल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के सीईओ और एमडी अरविंद सुब्रमणियन 22 मई 2023 तक पद पर बने रहेंगे। वह मई 2020 से कंपनी का कारोबार संभाल रहे हैं। उनके इस्तीफे के बाद अमित कुमार सिन्हा 23 मई 2023 से यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    रीयल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के शेयर आज करीब 8 फीसदी टूट गए। Mahindra Lifespace Developers के एमडी और सीईओ अरविंद सुब्रमणियन के इस्तीफे के एलान पर शेयरों पर बिकवाली का दबाव बढ़ा। इसके चलते कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 8 फीसदी टूटकर 348.30 रुपये तक फिसल गए। फिलहाल यह 4.87 फीसदी की गिरावट के साथ 359.55 रुपये के भाव (Mahindra Lifespace Developers Share Price) पर ट्रेड हो रहा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक मैनेजमेंट में बदलाव के चलते शेयरों को लेकर निगेटिव सेंटिमेंट बना है और ऐसे में नया मैनेजमेंट किस तरह की स्ट्रैटजी अपनाएगी, इसके हिसाब से ही सेंटिमेंट बनेगा।

    नए एमडी-सीईओ 23 मई को लेंगे जिम्मेदारी

    महिंद्रा ग्रुप की रीयल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के सीईओ और एमडी अरविंद सुब्रमणियन 22 मई 2023 तक पद पर बने रहेंगे। वह मई 2020 से कंपनी का कारोबार संभाल रहे हैं। उनके इस्तीफे के बाद अमित कुमार सिन्हा 23 मई 2023 से यह जिम्मेदारी संभालेंगे। अमित फिलहाल महिंद्रा ग्रुप में अप्रैल 2021 से प्रेसिडेंट और ग्रुप स्ट्रैटजी के तौर पर काम कर रहे हैं। उनके पास 18 वर्षों का कार्यानुभव है। इससे पहले वह बेन एंड कंपनी में सीनियर पार्टनर और डायरेक्टर थे। अरविंद ने पर्सनल कारणों से इस्तीफा दिया है। अरविंद के नेतृत्व में कंपनी की सालाना सेल्स वैल्यू 700 करोड़ रुपये से बढ़कर 2000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।


    Adani Group ने बना दिया अच्छा माहौल, अमेरिकी एसेट मैनेजर PineBridge धड़ाधड़ खरीद रही भारतीय शेयर

    35% डिस्काउंट पर Mahindra Lifespace Developers

    महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के शेयरों ने कम समय में ही शानदार रिटर्न दिया है। पिछले साल 7 मार्च 2022 को यह 276 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसके बाद अगले छह महीने में ही यह 100 फीसदी चढ़कर 13 सितंबर 2022 को 554.55 रुपये के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गया। हालांकि इसकी तेजी यहीं थम गई और अब तक यह करीब 35 फीसदी डिस्काउंट पर है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।