Gainers & Losers: Himadri Speciality, Indian Bank, PNB, IndiGo और PNB समेत ये 10 स्टॉक्स, इन वजहों से रही तेज हलचल

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड जोन में बंद बंद हुए हैं। वहीं स्टॉक्स में आज हिमाद्री स्पेशल्टी (Himadri Speciality), इंडियन बैंक (Indian Bank), पीएनबी (PNB) और इंडिगो (IndiGo) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 16:24
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: लगातार चौथे कारोबारी दिन आज घरेलू स्टॉक मार्केट में मुनाफावसूली का दबाव दिखा। दिन के आखिरी में आज सेंसेक्स (Sensex) 31.46 प्वाइंट्स यानी 0.04% की फिसलन के साथ 85,106.81 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 46.20 प्वाइंट्स यानी 0.18% की गिरावट के साथ 25,986.00 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

RPP Infra । मौजूदा भाव: ₹110.05 (+2.37%)
आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट को तमिलनाडु में होगेनक्कल-पेन्नागरम-धर्मपुरी-तिरुपथुर रोड (NH60) को दो लेन से चार लेन तक चौड़ा करने के लिए ₹25.99 करोड़ (जीएसटी सहित ) का कॉन्ट्रैक्ट मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 7.16% उछलकर ₹115.20 पर पहुंच गए। कंपनी को 12 महीने में अपना काम पूरा करना है।

Doms Industries । मौजूदा भाव: ₹2609.65 (+4.18%)
ब्रोकरेज फर्म एंटीक ने स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज की ₹3,250 के टारगेट प्राइस और खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.47% उछलकर ₹2666.95 पर पहुंच गए।

Gujarat Pipavav Port । मौजूदा भाव: ₹184.45 (+1.40%)
सालाना 5 लाख कारों की क्षमता वाले खास रोरो इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने के लिए एनवाईके इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ नॉन-बाइंडिंग एमओयू पर गुजरात पिपवाव पोर्ट के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.22% उछलकर ₹187.75 पर पहुंच गए।

AkzoNobel India । मौजूदा भाव: ₹3516.95 (+0.72%)
कर्नाटक जीएसटी डिपार्टमेंट ने जीएसडी डिमांड की राशि को ₹99.93 लाख से घटाकर ₹5.05 लाख की तो एग्जोनोबल इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.51% उछलकर ₹3649.10 पर पहुंच गए। यह डिमांड नोटिस अप्रैल 2021 से मार्च 2022 की अवधि में इनपुट टैक्स क्रेडिट डिसअलाउंस से जुड़ा है।

Himadri Speciality । मौजूदा भाव: ₹449.90 (+3.75%)
हिमाद्री स्पेशल्टी ने अपने ₹100 करोड़ के कॉमर्शियल पेपर का पूरा और समय पर रीपेमेंट कर दिया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.69% उछलकर ₹454.00 पर पहुंच गए।

Indian Bank । मौजूदा भाव: ₹812.80 (-5.43%)
Punjab National Bank (PNB) । मौजूदा भाव: ₹119.80 (-4.54%)
वित्त मंत्रालय ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में स्पष्ट कर दिया है कि पीएसयू बैंकों में एफडीआई की लिमिट बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है तो सरकारी बैंकों के स्टॉक धड़ाम हो गए। निफ्टी पीएसयू बैंक में क्लोजिंग बेसिस पर बात करें तो सबसे अधिक झटका इंडियन बैंक और पीएनबी को लगा। इंट्रा-डे में इंडियन बैंक 6.49% टूटकर ₹803.65 और पीएनबी 5.18% फिसलकर ₹119.00 तक आ गया था। निफ्टी पीएसयू बैंक आज 3.07% गिरकर बंद हुआ है।

Asian Warehousing । मौजूदा भाव: ₹38.50 (-1.03%)
एशियन वेयरहाउसिंग के सीएफओ पंकज प्रभाकर कांबले ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.29% टूटकर ₹38.40 पर आ गए। उन्होंने अपने आवास के नजदीक नए मौकों की तलाश में इस्तीफा दिया है।

Angel One । मौजूदा भाव: ₹2666.90 (-5.21%)
नवंबर में एंजेल वन का ग्रॉस क्लाइंट एक्विजिशन सालाना आधार पर 16.6% और मासिकि आधार पर 11.1% की गिरावट के साथ 5 लाख पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.02% टूटकर ₹2643.90 पर आ गए।

InterGlobe Aviation (IndiGo) । मौजूदा भाव: ₹5598.10 (-1.75%)
टेक्निकल दिक्कतों से जूझ रही इंडिगो को केबिन क्रू और पायलटों के शॉर्टेज का भी सामना करना पड़ा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.17% टूटकर ₹5573.80 पर आ गए।

Story continues below Advertisement