Credit Cards

Gold Price: आज सोना और चांदी हुआ सस्ता, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Silver Price Today 2nd March 2023: आज हफ्ते के चौथे तीसरे दिन गुरुवार को सोने के दाम में गिरावट रही। 10 ग्राम सोने का भाव 56,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 74 रुपये गिरकर 56,066 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। कल बुधवार को 10 ग्राम सोने का भाव 56,140 रुपये पर बंद हुआ था

अपडेटेड Mar 02, 2023 पर 12:18 PM
Story continues below Advertisement
Gold Silver Rate: सोने और चांदी में आज रही गिरावट।

Gold Silver Price Today 2nd March 2023: आज हफ्ते के चौथे तीसरे दिन गुरुवार को सोने के दाम में गिरावट रही। 10 ग्राम सोने का भाव 56,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 74 रुपये गिरकर 56,066 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। कल बुधवार को 10 ग्राम सोने का भाव 56,140 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी के भाव में भी गिरावट रही। सिल्वर का रेट 335 रुपये गिरकर 63,911 रुपये पर आ गया है।

56,000 रुपये के ऊपर गोल्ड  

गोल्ड की कीमत आज 2 मार्च को  56,066 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें  68 रुपये सस्ता हो गया है। 22 कैरेट गोल्ड 51,356 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। अगर आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर चेक कर लें।


IBJA पर सोने-चांदी का रेट

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने का भाव

मेटल 2 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) 1 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)  56066 56140 -74
Gold 995 (23 कैरेट) 55842 55915 -73
Gold 916 (22 कैरेट) 51356 51424 -68
Gold 750 (18 कैरेट) 42049 42105 -56
Gold 585 ( 14 कैरेट) 32798 32842 -44
Silver 999 63911 Rs/Kg 64246 Rs/Kg -335 Rs/Kg

गोल्ड का भाव - एक्सपर्ट की राय

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। गोल्ड हाल में 59,000 रुपये के करीब आ गया था लेकिन अब इसमें थोड़ा करेक्शन आया। दाम अभी 56,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि, केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है।

Adani Group Stocks: रंग ला रहा निवेशकों का रोडशो, लगातार दूसरे दिन अदाणी ग्रुप के शेयरों में जमकर खरीदारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।