Adani Group Stocks: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के झटके से उबरने के लिए अदाणी ग्रुप (Adani Group) निवेशकों से मुलाकात कर रहा है। अदाणी ग्रुप का यह रोडशो रंग लाता दिख रहा है। लगातार दूसरे दिन आज ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की जमकर खरीदारी हो रही है। अदाणी ग्रुप एशिया रोडशो में प्रेजेंटेशन के जरिए निवेशकों को भरोसा दिला रहा है कि उसकी कंपनियां आने वाले वर्षों में अपनी देनदारी को चुकता करने और कैश जेनेरेट करने में सक्षम है। इसका पॉजिटिव असर शेयरों पर दिख रहा है। बता दें कि सोमवार को सिंगापुर में यह रोडशो हुआ था और फिर इसके बाद हॉन्ग कॉन्ग में मंगलवार-बुधवार को दो दिन का रोडशो हो रहा है।
Adani Group के शेयरों की ये है स्थिति
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) मंगलवार को 14 फीसदी चढ़ा था और आज यह 8 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas), अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) और एनडीटीवी (NDTV) और अदाणी पॉवर (Adani Power) 5 फीसदी तेजी के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गए।
वहीं अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports and SEZ) 2.33 फीसदी, एसीसी (ACC) 1.4 फीसदी और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) 2.7 फीसदी चढ़ गया। मंगलवार को अदाणी ग्रुप के कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हुआ था। अदाणी टोटल गैस में 31 दिनों की गिरावट के बाद आज तेजी लौटी जिसमें से 28 दिन तो लोअर सर्किट लगा था।
सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग की बैठकों ने बढ़ाई खरीदारी
करीब 12 वैश्विक बैंकों के सहयोग से सोमवार को सिंगापुर में निवेशकों के साथ बैठक हुई। इसके बाद अब ग्रुप हॉन्ग कॉन्ग में बार्कलेज के ऑफिस में निवेशकों के साथ बैठकें कर रहा है। इस बैठक में ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी जुगेशिंदर सिंह और कॉरपोरेट फाइनेंस हेड अनुपम मिश्र भी उपस्थित हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग में ग्रुप ने बताया कि अगले तीन साल के कर्जों को चुकाने के लिए उसके पास पर्याप्त फंड हैं। इसके अलावा 80 करोड़ डॉलर की क्रेडिट फैसिलिटी है। हाल ही में एक फाइलिंग में ग्रुप ने खुलासा किया था कि उसके पास 31700 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है। अदाणी ग्रुप ने इस रोडशो से पहले अपनी क्रेडिट प्रोफाइल सुधारने के लिए खर्च घटाए और कुछ कर्जों को समय से पहले चुकता किया है।