Adani Group News: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी ग्रुप (Adani Group) की स्थिति बहुत नाजुक है। वित्तीय सेहत और कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़ी चिंताओं को दूर करने की कोशिश में अदाणी ग्रुप हॉन्ग कॉन्ग में निवेशकों के साथ बैठक कर रहा है। निवेशकों का यह रोडशो आज और कल तक यानी मंगलवार और बुधवार तक चलेगी। दो दिनों की इस बैठक से पहले सोमवार को सिंगापुर में निवेशकों के साथ बैठक हुई जहां ग्रुप के एग्जेक्यूटिव्स ने कहा कि इसके पास 80 करोड़ डॉलर की क्रेडिट फैसिलिटी के अलावा तीन साल के कर्जों को चुकता करने के लिए पर्याप्त पैसे हैं। हॉन्ग कॉन्ग में निवेशकों की यह बैठक बार्कलेज के ऑफिस में हो रही है।
सिंगापुर की बैठक में कई वैश्विक बैंक शामिल
सोमवार को सिंगापुर के एक होटल में बैठक हुई थी और इसमें करीब एक दर्जन वैश्विक बैंक शामिल हुए थे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें ग्रुप की कमाई से लेकर इसके कर्जों के बारे में 10 पेज से अधिक का प्रेजेंटेशन पेश किया गया। बैठक में ग्रुप के कुछ कर्जों और बॉन्ड की कीमतों में हालिया उतार-चढ़ाव को लेकर चिंता जताई गई।
बैठक में शामिल कम से कम दो निवेशकों ने कहा कि वे अदाणी के बॉन्ड्स खरीद रहे हैं और इसकी वजह उन्होंने कैश-जेनेरेटिंग एसेट्स के दम पर ग्रुप की क्रेडिट क्वालिटी को बताया। हालांकि दो और मिवेशकों का कहना है कि जब तक ग्रुप के कॉरपोरेट गवर्नेंस का मुद्दा सुलझ नहीं जाता है, इसके डेट इंवेस्टमेंट्स को लेकर वे सतर्क हैं।
वित्तीय सेहत सुधारने को Adani Group ने उठाए ये कदम
हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया है। हालांकि अदाणी ग्रुप ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है लेकिन इसके चलते ग्रुप के शेयरों और बॉन्ड्स पर भारी दबाव दिख रहा है। इन आरोपों के बाद ग्रुप लगातार निवेशकों की चिंता दूर करने के लिए कदम उठा रहा है। इसके तहत ग्रुप ने कर्जों को समय से पहले चुकाने के लिए खर्चों में कटौती है। इसने अदाणी के बॉन्ड्स को काफी हद तक उबारा है और अब ये 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले के लेवल से थोड़ा नीचे पर पहुंच गए हैं। हालांकि शेयरों की बिकवाली अभी थमी नहीं है।