Credit Cards

Gold Price: सोने का भाव रहा फ्लैट, चांदी में आई गिरावट, जानें आज का रेट

Gold Silver Price Today 28th February 2023: आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने के दाम फ्लैट रहे। 10 ग्राम सोने का भाव 55,7000 रुपये के नीचे करीब आ गया है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 3 रुपये चढ़कर 55669 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। कल सोमवार को 10 ग्राम सोने का भाव 55,666 रुपये पर बंद हुआ था

अपडेटेड Feb 28, 2023 पर 1:42 PM
Story continues below Advertisement
आज सोने के भाव फ्लैट रहे।

Gold Silver Price Today 28th February 2023: आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने के दाम फ्लैट रहे। 10 ग्राम सोने का भाव 55,7000 रुपये के नीचे करीब आ गया है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 3 रुपये चढ़कर 55669 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। कल सोमवार को 10 ग्राम सोने का भाव 55,666 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी के भाव में गिरावट रही। सिल्वर का रेट 373 रुपये गिरकर 63,073 रुपये पर आ गया है लेकिन शाम के समय चांदी का रेट 63,073 रुपये पर बंद हुई।

55,700 रुपये के नीचे आया गोल्ड  

गोल्ड की कीमत आज 27 फरवरी को  55,700 रुपये के नीचे आ गई। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें 3 रुपये की गिरवट आई। आज 22 कैरेट गोल्ड 50,993 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।आपके घर में जल्द शादी होने वाली है और आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर देख लें।


IBJA पर सोने-चांदी का रेट

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल सोमवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने का भाव

मेटल 28 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 27 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)  55669 55666 3
Gold 995 (23 कैरेट) 55446 55443 3
Gold 916 (22 कैरेट) 50993 50990 3
Gold 750 (18 कैरेट) 41752 41750 2
Gold 585 ( 14 कैरेट) 32566 32565 1
Silver 999 63073 Rs/Kg 63446 Rs/Kg -373 Rs/Kg

गोल्ड का भाव - एक्सपर्ट की राय

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। गोल्ड हाल में 59,000 रुपये के करीब आ गया था लेकिन अब इसमें थोड़ा करेक्शन आया है। दाम अभी 55,000 रुपये के करीब आता नजर आ रहा है। हालांकि, केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है।

ITC-HUL जैसे कंज्यूमर स्टॉक्स में अब भी निवेश का मौका? मार्केट एक्सपर्ट्स बदल रहे हैं अपनी स्ट्रैटजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।