Credit Cards

Gold Silver Price: सोना आज फिर हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती, जानें 10 ग्राम सोने का भाव

Gold Silver Price Today 6th October 2022: ज्वैलरी बाजार में सोने के भाव में तेजी जारी है। हालांकि, चांदी में थोड़ा करेक्शन आया है

अपडेटेड Oct 06, 2022 पर 1:50 PM
Story continues below Advertisement
सोने के भाव में आज फिर आई तेजी।

Gold Silver Price Today 6th October 2022: ज्वैलरी बाजार में सोने के भाव में तेजी जारी है। हालांकि, चांदी में थोड़ा करेक्शन आया है। ज्वैलरी बाजार में सोने के भाव 506 रुपये चढ़कर 51,700 रुपये के पास चला गया। वहीं, चांदी 140 रुपये सस्ती हुई है लेकिन दाम अभी भी 60,000 रुपये  प्रति किलोग्राम के पार है।

सोने के भाव में आई तेजी

कारोबारियों और ज्वैलर्स के मुताबिक आज सोने की डिमांड में तेजी नजर आई और ग्राहक दुकानों में  गोल्ड खरीदने के लिए निकल रहे हैं। दिल्ली के चांदनी चौक के ज्वैलर योगेश सिंघल ने बताया कि आने वाले शादी के सीजन और त्योहारों के कारण  ग्राहक सोना और चांदी खरीदने के लिए बाजार में आ रहे हैं। ज्वैलर्स का मानना है कि त्योहारों में डिमांड बढ़ने पर सोने और चांदी के भाव में और तेजी देखने को मिल सकती है।


 

IBJA पर आज 6 अक्टूबर का रेट

IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 51,700 रुपये के पार रहा। नीचे टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। वहीं, चांदी के भाव में थोड़ी कमी आई है। कल 5 अक्टूबर को दशहरे के कारण गोल्ड मार्केट बंद थी। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव..

मेटल 6 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 4 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51792 51286 506
Gold 995 (23 कैरेट) 51585 51081 504
Gold 916 (22 कैरेट) 47442 46978 464
Gold 750 (18 कैरेट) 38844 38465 379
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30298 30002 396
Silver 999 60894 Rs/Kg 61034 Rs/Kg -140 Rs/Kg

दिवाली तक ये रह सकते हैं दाम

ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी के ग्राहकों को सलाह दी कि अगर बायर्स गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उन्हें महीने के अंत या नवंबर तक इंतजार करना चाहिए क्योंकि तब रेज कुछ कम हो सकते हैं।

Daily Voice: फार्मा कंपनियों को रुपए की कमजोरी का मिलेगा फायदा, Q2 में कंपनियों के मार्जिन में होगा सुधार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।