Credit Cards

सोने चांदी के भाव आज : गोल्ड की कीमतों में बड़ी गिरावट, जुलाई में बुलियन चढ़ा

Aaj ka sone ka bhav : कमोडिटी एक्सचेंज MCX में सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 1:35 बजे 309 रुपये यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 59,259 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 31 जुलाई को एमसीएक्स पर सोने (गोल्ड फ्यूचर्स) का भाव 59,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था

अपडेटेड Aug 01, 2023 पर 2:20 PM
Story continues below Advertisement
Aaj ka sone ka bhav : विदेश बाजार में भी सोने में गिरावट देखने को मिली। सोने (गोल्ड फ्यूचर्स) का भाव 11.10 डॉलर यानी 0.55 फीसदी गिरकर 1,998.10 डॉलर प्रति औंस था। सिल्वर फ्यूचर्स में भी गिरावट देखने को मिली। इसका भाव 0.197 डॉलर यानी 0.79 फीसदी की कमजोरी के साथ 24.75 डॉलर प्रति औंस था।

Aaj ka sone ka bhav : सोने (Gold rate today) पर मंगलवार (1 अगस्त) को दबाव देखने को मिला। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 1:35 बजे 309 रुपये यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 59,259 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 31 जुलाई को एमसीएक्स पर सोने (गोल्ड फ्यूचर्स) का भाव 59,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। विदेश बाजार में भी सोने में गिरावट देखने को मिली। सोने (गोल्ड फ्यूचर्स) का भाव 11.10 डॉलर यानी 0.55 फीसदी गिरकर 1,998.10 डॉलर प्रति औंस था। सिल्वर फ्यूचर्स में भी गिरावट देखने को मिली। इसका भाव 0.197 डॉलर यानी 0.79 फीसदी की कमजोरी के साथ 24.75 डॉलर प्रति औंस था। डॉलर इंडेक्स में आई मजबूती को सोने में गिरावट का कारण माना जा रहा है।

एक्सपर्ट की सलाह

कमोडिटी एनालिस्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि सोने में 31 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली थी। उन्होंने गोल्ड में तेजी पर खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सोने में 59,800 रुपये पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। इस लेवल के टूटने के बाद सोने को 59,500 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा। इसके लिए पहला रेसिस्टेंस 60,400 रुपये पर है। इस लेवल को पार करने के बाद दूसरा रेसिस्टेंस लेवल 60,700 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा। तेजी में सोने में करीब 59,800-59,900 के लेवल पर खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 59,500 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। टारगेट 60,400 से 60,600 रुपये का लेवल होगा।


यह भी पढ़ें : डिफेंस शेयरों में निवेश शॉर्ट टर्म में हो सकता है रिस्की, निलेश शाह ने क्यों कही यह बात?

दिल्ली में सोने का हाजिर भाव

दिल्ली में सोने की हाजिर कीमतों में 31 जुलाई को गिरावट देखने को मिली थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये गिरकर 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी में भी कमजोरी रही। यह 300 रुपये गिरकर 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम रही। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी इकोनॉमी से जुड़े बेहतर आंकड़े आने से सोने की दिशा को लेकर अनिश्चितता दिख रही है। डॉलर इंडेक्स में आई मजबूती से भी सोने पर दबाव बना है।

सोने में तेजी के आसार

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर मानसून में अच्छी बारिश होती है तो इससे सोने में सेंटिमेंट को मजबूती मिलेगी। दिवाली तक सोने में अच्छी तेजी दिख सकती है। अगर प्राइसेज मौजूदा लेवल पर बने रहते हैं तो सोने में खरीदारी में दिलचस्पी दिख सकता है। हालांकि, अभी एक्सपर्ट्स निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। जुलाई बुलियन के लिए अच्छा रहा। इसमें करीब 2.5 फीसदी तेजी देखने को मिली।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।