Credit Cards

Gold Silver Price Today: शादी के सीजन में सोने ने आज फिर लगाई छलांग, जानें आज का रेट

Gold Silver Price Today 14th November 2022: शादी का सीजन शुरू होने के साथ सोने के भाव में तेजी जारी है

अपडेटेड Nov 14, 2022 पर 1:32 PM
Story continues below Advertisement
आज फिर सोेने के दाम में आई 250 रुपये से अधिक की तेजी।

Gold Silver Price Today 14th November 2022: शादी का सीजन  शुरू होने के साथ सोने के भाव में तेजी जारी है। आज  24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 279 रुपये की छलांग लगाकर  52,560 रुपये पर पहुंच गया। निवेशकों को उम्मीद है कि सोने में आ रही लगातार तेजी से गोल्ड रेट अपने पुराने पीक 56,600 रुपये के रेट पर पहुंच सकता है। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 61,500 रुपये पर आ गया है।

आज इतना चढ़ा सोना

अगर बीते 15 दिनों की बात करें तो सोने के भाव में करीब 2,000 रुपये की तेजी आ चुकी है। बीते हफ्ते शुक्रवार को सोने का भाव 52, 281रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 52,560 पर खुला। गोल्ड का पिछला  पीक 56,600 रुपये था। ये अभी अपने पीक से सिर्फ 4,100 रुपये पीछे चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 256 रुपये महंगा होकर 48,145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। शादी के लिए गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए अभी भी अच्छा मौका है क्योंकि गोल्ड अभी भी अपने पीक से  पीछे है।


शादियों के कारण आई सोने के भाव में आई तेजी

घरेलू बाजार यानी भारत में शादी का सीजन शुरू हो चुका है। ज्वैलर्स के मुताबिक शादियों के सीजन के कारण गोल्ड ज्वैलरी की डिमांड बढ़ी है जिसके कारण कीमतों में तेजी आ रही है। वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव में तेजी दिख रही है। सोने की हाजिर कीमत 1,700 डॉलर से ऊपर चल रहा है।

IBJA पर आज 12 नवंबर का रेट

IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 52,560 के रेट पर कारोबार करता नजर आया। नीचे दी गई टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और चांदी के आज के रेट की तुलना बीते हफ्ते शुक्रवार को बंद भाव से की गई है। वहीं, चांदी 1,46 रुपये महंगी हुई है। ये 61,500 रुपये के रेट पर आ गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

मेटल 14 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 11 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 52560 52281 279
Gold 995 (23 कैरेट) 52350 52072 278
Gold 916 (22 कैरेट) 48145 47889 256
Gold 750 (18 कैरेट) 39420 39211 209
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30748 30584 164
Silver 999 61500 Rs/Kg 61354 Rs/Kg 146 Rs/Kg

गोल्ड रेन्ज में कर रहा है कारोबार

ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम  बताया कि पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतें (Gold Prices) सीमित दायरे में कारोबार कर रही है। अब शादी के सीजन और इंटरनेशनल मार्केट में दाम बढ़ने के कारण गोल्ड में तेजी आई है।

Hindalco नए प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग कंपनी के कैश फ्लो को ध्यान में रखकर करेगी, कर्ज लेने की कोई योजना नहीं : MD सतीश पाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।