Credit Cards

Gold Silver Price Today: 53,000 रुपये के करीब गोल्ड लेकिन चांदी हुई सस्ती, जानें आज का रेट

Gold Silver Price Today 18th November 2022: शादी के सीजन में गोल्ड ऊपर चढ़ रहा है। आज सोने के रेट में तेजी आई लेकिन चांदी के रेट में मामूली गिरावट आई है

अपडेटेड Nov 18, 2022 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
सोने के भाव में आई तेजी लेकिन चांदी में रही गिरावट।

Gold Silver Price Today 18th November 2022: शादी के सीजन में गोल्ड ऊपर चढ़ रहा है। आज सोने के रेट में तेजी आई लेकिन चांदी के रेट में मामूली गिरावट आई है।  आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 52,918 रुपये पर कारोबार कर रहा है। Gold आज 24 रुपये चढ़ा है। कल गुरुवार की शाम गोल्ड का रेट 52,894 रुपये के ऊपर बंद हुआ। सोने का रेट हाल-फिलाहल में जिस तरह कारोबार कर रहा है उसे देखते हुए निवेशकों को लग रहा है कि सोने का भाव जल्द अपने अब तक के सबसे ऊंचे पीक 56,600 तक पहुंच सकता है।

गोल्ड में आई तेजी

बुधवार को गोलंड का रेट 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 53,094 रुपये पर बंद हुआ था लेकिन फिर इसमें करेक्शन आया और आज इसमें तेजी रही।  अगर बीते 15 से 20 दिनों की बात करें तो सोने के भाव में करीब 2,500 रुपये की तेजी आ चुकी है। गोल्ड का पिछला  पीक 56,600 रुपये था। ये अभी अपने पीक से सिर्फ करीब 3,700 रुपये पीछे चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 184 रुपये महंगा होकर 48,473 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।


IBJA पर आज 18 नवंबर का रेट

IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 52,918 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। नीचे दी गई टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल 17 नवंबर के बंद भाव से की गई है। वहीं, चांदी 53 रुपये सस्ती हुई है। ये 61,200 रुपये के रेट पर आ गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

मेटल 18 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 17 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 52918 52894 24
Gold 995 (23 कैरेट) 52706 52682 24
Gold 916 (22 कैरेट) 48473 48451 22
Gold 750 (18 कैरेट) 39689 39671 18
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30957 30943 14
Silver 999 61200 Rs/Kg 61253 Rs/Kg -53 Rs/Kg

शादियों के कारण मांग में आई तेजी

घरेलू बाजार यानी भारत में शादी का सीजन शुरू हो चुका है। ज्वैलर्स एसोसिएशन के हेड योगेश सिंघल ने कहा कि शादी के सीजन के कारण गोल्ड की डिमांड में तेजी आई है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव में तेजी दिख रही है। ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतें (Gold Prices) सीमित दायरे में कारोबार कर रही थी लेकिन अब शादी के सीजन और इंटरनेशनल मार्केट में दाम बढ़ने के कारण गोल्ड में तेजी आई है।

कंसोलीडेशन मोड में बाजार, कॉरपोरेट बैंक लग रहे अच्छे, न्यू एज कंपनियों से रहें दूर: ज्योतिवर्धन जयपुरिया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।